Bumrah-Dhawan returns to India’s T20 and ODI team: बुमराह-धवन की भारत की टी20 और वनडे टीम में वापसी

0
441

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज और आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा हो गई। रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया है, वहीं शिखर धवन की टी20 और वनडे दोनों टीमों में वापसी हुई है। भारत के लिए अच्छी खबर ये है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टी20 इंटरनेशनल और वनडे इंटरनेशनल टीम में वापसी हुई है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके कारण उनके घुटने पर 25 टांके लगाने पड़े थे। चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने यहां पांच सदस्यीय समिति की बैठक के बाद टीम की घोषणा की।
भारतीय टीम ने साल 2019 का अंत वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीत के साथ किया है। अब उसकी निगाह जनवरी में श्रीलंका और आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली घेरलू सीरीज पर है। विराट की अगुवाई में टीम अब नए साल का जश्न दोनों सीरीज जीतकर मनाना चाहेगी। इसी कड़ी में अगले महीने जनवरी में होने वाली श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय और आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ इतने ही वनडे की सीरीज के लिए भारतीय टीम को घोषणा कर दी गई है। श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया पांच, सात और दस जनवरी को गुवाहाटी, इंदौर और पुणे में टी-20 मैच खेलेगी। इसके बाद 14, 17 और 19 जनवरी को मुंबई, राजकोट और बेंगलुरु में वनडे मैच खेलेगी।
जसप्रीत बुमराह पिछले चार महीनों से मैदान से बाहर थे, उनकी कमर में स्ट्रेस फ्रैक्चर था। बुमराह ने विशाखापत्तनम में नेट्स पर गेंदबाजी की थी जिसके बाद उन्हें फिटनेस सर्टिफिकेट दे दिया गया। बता दें बुमराह श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले केरल के खिलाफ रणजी मैच खेलेंगे। बुमराह गुजरात की रणजी टीम का हिस्सा होंगे। हार्दिक पंड्या अभी भी फिट नहीं हो पाए हैं, इसलिए उन्हें टीम इंडिया में वापसी के लिए और इंतजार करना पड़ेगा।
जनवरी में श्रीलंका और आॅस्ट्रेलिया से मुकाबला
2020 की शुरूआत टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से करेगी। सीरीज का पहला मैच 5 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 7 जनवरी को इंदौर में होगा। वहीं तीसरे मैच में दोनों टीमें दस जनवरी को पुणे में आमने-सामने होंगी। श्रीलंका के बाद आॅस्ट्रेलियाई टीम भारत के दौरे पर आएगी। भारत-आॅस्ट्रेलिया के ​बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी। पहला मैच 14 जनवरी को मुंबई, दूसरा मुकाबला 17 जनवरी को राजकोट व तीसरा मैच 19 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया 5 टी-20, 3 वनडे और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगी।