Bumrah and Stokes big jump: बुमराह और स्टोक्स की बड़ी छलांग

0
276

नई दिल्ली। आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और इंग्लैंड के आॅलराउंडर बेन स्टोक्स ने बड़ी छलांग लगाई है। जसप्रीत बुमराह ने जहां वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की जीत में दूसरी पारी में महज 7 रन देकर पांच विकेट लिए, वहीं स्टोक्स ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे एशेज टेस्ट में टीम को एक विकेट से ऐतिहासिक जीत दिलाई। स्टोक्स ने इस मैच में नाबाद 135 रन बनाए और दसवें विकेट के लिए जैक लीच के साथ 76 रन की साझेदारी में से अकेले ही 74 रन बनाए। इस मैच में स्टोक्स ने चार विकेट भी लिए थे।
जसप्रीत बुमराह और बेन स्टोक्स को इस प्रदर्शन का फल भी मिला है। स्टोक्स हेडिंग्ले टेस्ट के प्रदर्शन की बदौलत आॅलराउंडरों की सूची में जहां चौथे से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, वहीं बल्लेबाजी रैंकिंग में भी वे शीर्ष 15 में जगह बनाने में सफल रहे हैं। स्टोक्स 13 स्थान की छलांग लगाकर 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं। आॅलराउंडरों की सूची में वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर शीर्ष स्थान पर हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह ने भी शीर्ष दस गेंदबाजों में जगह बना ली है। वे सातवें नंबर पर काबिज हैं। बुमराह ने नौ स्थान की छलांग लगाई है।
गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में आॅस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी तीन स्थान की छलांग के साथ 43वें से 40वें स्थान पर आ गए हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा 12वें नंबर पर हैं, जबकि दसवें स्थान पर भारत के ही रवींद्र जडेजा ने कब्जा जमाया है। न्यूजीलैंड के लिए 250 टेस्ट विकेट लेने का मुकाम हासिल करने वाले ट्रेंट बोल्ट शीर्ष पांच में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर भारतीय कप्तान विराट कोहली की बादशाहत कायम है। दूसरे स्थान पर आॅस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपनी जगह बरकरार रखी है। हालांकि दोनों के बीच काफी कम फासला है। वहीं श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपनी स्थिति बेहतर की है। भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी 11वें से आगे बढ़कर दसवें स्थान पर पहुंच गए हैं। हनुमा विहारी 70वें से 40वें स्थान पर आ गए हैं।