पंजाब के युवाओं का सरकारी नौकरी का सपना एक बार फिर से होगा साकार

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब सरकार द्वारा सूबे के युवाओं को रोजगार देने के लिए एक के बाद एक कर कदम उठाए जा रहे हैं। जिसके तहत विभिन्न विभागों में युवाओं के लिए भर्ती निकाली जा रही है। पंजाब पुलिस के बाद अब पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में बंपर भर्ती होगी। विभाग में दो हजार 500 असिस्टेंट लाइनमैन पदों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी। भर्ती के लिए आवेदक 21 फरवरी से 13 मार्च के लिए आवेदन कर पाएंगे। सरकार की तरफ से भर्ती प्रक्रिया की नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

ये है भर्ती के लिए योग्यता

भर्ती प्रक्रिया में 18 से 33 साल के आवेदक हिस्सा ले पाएंगे। कुल पदों में 837 पद महिलाओं के लिए रखे गए हैं। भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता के दसवीं पास होने के साथ ही लाइनमैन ट्रेड में आईटीआई (एनएसी) अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। आवेदक के पास किसी पंजीकृत फैक्ट्री, कंपनी या संगठन में इलेक्ट्रिकल/वायरमैन ट्रेड में कार्य का तजुर्बा होना चाहिए। इसके अतिरिक्त आवेदक को पंजाबी भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

इस तरह होगा युवाओं का चयन

आवेदकों के लिए एक सिलेक्शन प्रक्रिया तय की गई है। उम्मीदवारों के लिए पहले लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद दस्तावेज वेरिफिकेशन और मेडिकल होगा और चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 25 हजार 500 से 81 हजार 100 तक का वेतन मिलेगा। सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 944 रुपए और एससी, एसटी, पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 590 रुपए है। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई या अन्य आॅनलाइन माध्यमों से किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : Punjab News Today : बेसहारा बच्चों के लिए 15.95 करोड़ रुपए जारी : डॉ. बलजीत कौर

ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब में मनरेगा के तहत मिल रहा काम : सौंद