Abohar News : अबोहर में पानी को लेकर चलीं गोलियां, तीन घायल

0
64
Thousands of rupees worth of cash and mobile stolen from shop

Abohar News (आज समाज), अबोहर : प्रदेश में पानी की स्थिति का संकट गहराता जा रहा है। भूमिगत जल को लेकर जहां प्रदेश डार्क जोन में जा चुका है वहीं नहरी पानी भी लोगों को पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रहा। जिसके चलते लोग एक दूसरे के साथ झगड़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अबोहर उपमंडल के गांव बहादुरखेड़ा में शुक्रवार सुबह सामने आया। जहां पानी की बारी को लेकर दो पक्ष आमने-सामेन आ गए। जिसके आद हुई फायरिंग में तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने का समाचार है। जानकारी के अनुसार तीनों घायलों को अबोहर के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। तीनों घायल गिदड़बाहा के निवासी बताए जा रहे हैं।

अस्पताल में दाखिल घायल बलदेव सिंह के बेटे जबर सिंह ने बताया कि उनकी गांव बहादुरखेड़ा में जमीन है। आज सुबह उनकी पानी की बारी थी लेकिन उनके रिश्तेदारों ने ही पानी की बारी को लेकर विवाद करते हुए गोलियां चला दी जिससे उसका पिता बलदेव सिंह, भाई गुरजंट सिंह व सतविंद्र सिंह घायल हो गए। दो को जांघ में व एक को बाजू में गोली लगी। तीनों घायलों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। जबर सिंह ने बताया कि उन्होंने इस बारे पुलिस को पहले ही अंदेशा जता दिया था।इस मामले की सूचना पुलिस अबोहर के पुलिस अधिकारियों को दे दी गई है। हालांकि इस पूरे मामले की पुष्टि पुलिस द्वारा की जाएगी।

सरकार कर रही लोगों से पानी बचाने की अपील

एक तरफ जहां लोग धान रोपाई में जुटे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश सरकार लोगों से अपील कर रही है कि वे फसल चक्र को अपनाते हुए पानी की कम खपत पानी फसलों की बिजाई करें। इसके लिए सरकार ने कई तरह की विशेष योजनाएं भी लागू की हैं। लेकिन किसान परंपरागत फसलों को छोड़ने पर तैयार नहीं हैं जिसके चलते प्रदेश गंभीर जल संकट की तरफ बढ़ रहा है।