रंजिश को लेकर दो गुटों में चली गोलियां,CCTV में घटना हुई कैद

0
309
Bullets fired in two groups due to enmity
Bullets fired in two groups due to enmity

कुरुक्षेत्र, 19अप्रैल, इशिका ठाकुर:
लाडवा में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में चली गोलियां। एक व्यक्ति की पेट में लगी गोली, तीन- चार अन्य गंभीर घायल। CCTV में घटना हुई कैद लाडवा उपमंडल के गांव बड़ौदा व भूत माजरा के दो गुटों में पुरानी रंजिश को लेकर गोलियाँ चली। जिसमें एक व्यक्ति की कोख में गोली लगी व तीन चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने दो आरोपियों रोबिन बड़ौदा व हार्दिक चावला लाडवा तथा दो अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

लाडवा थाना प्रभारी रामसनेही ने बताया कि एक गुट के होशियार सिंह जिसको पेट में गोली लगी है ने लाडवा थाना में अपनी शिकायत में बताया कि बड़ौदा गांव के रोबिन ने भूत माजरा गांव के अभिषेक और सरदेव को फोन करके अपने घर गांव बड़ौदा बुलाया कि यहां आ जाओ बैठकर बातचीत करेंगे। जबकि रोबिन ने पहले से ही हार्दिक चावला लाडवा निवासी व दो अन्य को वहां बुला रखा था। उन्होंने बताया कि बातचीत के दौरान किसी बात पर गर्मा गर्मी हो गई और रोबिन व अन्य ने भूत माजरा के अभिषेक व सरदेव के साथ मारपीट शुरू कर दी। वहीं रोबिन ने हवाई फायर भी किए।

जिस पर घायल अवस्था में अभिषेक व सरदेव ने लाडवा के सरकारी अस्पताल में अपना उपचार करवा कर वापस लौट रहे थे और सरदेव ने अपने भाई होशियार सिंह को सारी घटना बताई जिस पर वह हलालपुर अपने खेतों से अपनी क्रेटा गाड़ी में आए और उन्हें अपने साथ मोटरसाइकिलो पर साथ ले चले और वह खुद अपनी क्रेटा गाड़ी में उनको अपने गांव भूतमाजरा ले जा रहे थे कि रात के लगभग 10:11 बजे के करीब हिनौरी रोड पर ओपीजी स्कूल के पास लघुशंका के लिए रुके।

उसी समय पीछे से एक वरना कार में तीन चार युवक आए और ताबड़तोड़ उन पर गोलियां बरसाने लगे और दोनों मोटरसाइकिल व क्रेटा कार को भी तोड़फोड़ मारपीट शुरू कर दी। जिसमें एक गोली होशियार सिंह की कोख में लगी और दो गोलियां उनकी क्रेटा कार में लगी और वह गोलियां बरसा कर भाग गए। उसके बाद होशियार सिंह व अन्य ने डायल 112 पर फोन किया। जिस पर डायल 112 की गाड़ी वहां मौके पर पहुंची और घायलों को लेकर लाडवा के सरकारी अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल में रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें : खुराना रोड पर खुले दर्जनों शराब के अवैध खुर्दों से महिलाएं तथा स्कूली छात्राएं  हो रही परेशान

Connect With Us: Twitter Facebook