Amritsar Crime News : मामूली विवाद में चली गोलियां, महिला की मौत

0
81
मामूली विवाद में चली गोलियां, महिला की मौत
मामूली विवाद में चली गोलियां, महिला की मौत

Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : खेल-खेल में बच्चों के बीच हुए मामूली झगड़े ने उस समय खूनी रूप ले लिया जब उनके परिजन भी झगड़े में शामिल हो गए। हालात यहां तक बिगड़ गए कि तैश में आकर परिजन हथियार ले आए और दोनों पक्षों के बीच फायरिंग हो गई। इसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि दो के घायल होने की सूचना है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह झगड़ा शहर के अटारी रोड पर पड़ते गांव बसरके भैणी की है। मृतक महिला की पहचान अमरजीत कौर के तौर पर हुई है। मामले में पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए दिया है। वहीं घायल में बलविंदर सिंह और 9 साल की बच्ची कालो है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में थाना घरिंडा पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, वहीं मुख्य आरोपी शेरा को गिरफ्तार कर लिया गया है।