Bullet Train News: दिल्ली-अमृतसर के बीच चलेगी बुलेट ट्रेन, सर्वे शुरू

0
238
Bullet Train News: दिल्ली-अमृतसर के बीच चलेगी बुलेट ट्रेन, सर्वे शुरू
Bullet Train News: दिल्ली-अमृतसर के बीच चलेगी बुलेट ट्रेन, सर्वे शुरू

343 गांवों की जमीन अधिग्रहित करेगी केंद्र सरकार
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: जल्द ही दिल्ली से अमृतसर के बीच बुलेट ट्रेन चलेंगी। केंद्र सरकार ने इसके लिए योजना तैयार कर ली है। जल्द ही रेल लाइन बिछाने का कार्य शुरू होगा। इसके लिए सर्वे का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। रेल लाइन बिछाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली हरियाणा व पंजाब के 343 गांवों की जमीन का अधिग्रहा किया जाएगा।

किसानों को जमीन का 5 गुना मुआवजा दिया जाएगा। बुलेट ट्रेन दिल्ली से अमृतसर तक का 465 किलोमीटर का सफर महज 2 घंटे में पूरा करेगी। यह टेÑन 350 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी। ट्रेन में 750 यात्री सफर कर सकेंगे।

कलेक्टर रेट से 5 गुना अधिक मिलेगा मुआवजा

नई रेलवे लाइन के दायरे में आने वाले गांवों के किसानों के साथ आईआईएमआर एजेंसी की ओर से बैठकों का दौर जारी है। किसानों को जमीन के लिए प्रत्येक गांव के कलेक्टर रेट से पांच गुना अधिक राशि दी जाएगी। इस संबंध में केंद्र व रेलवे के अधिकारी बड़े पैमाने पर सर्वे कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: हिसार में डबल मर्डर के 8 दोषियों को उम्रकैद