• 5 मोटर साईकिल बरामद
    प्रवीण वालिया, करनाल :
    26.12.2022 की रात को थाना शहर करनाल में शिकायत प्राप्त हुई कि हांसी चौंक करनाल के पास से कुछ अज्ञात आरोपी घर के बाहर खड़ी एक बुलेट मोटर साईकिल को चोरी कर ले गए। बुलेट के मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी और सुचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई। थाना शहर करनाल में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

यह मामला जैसे ही पुलिस अधीक्षक करनाल के संज्ञान में आया तो उन्होंनें एंटी आटो थेफट इन्चार्ज उप-निरीक्षक रोहताश सिंह को मामले की जांचकर जल्द से जल्द आरोपीयों को गिरफतार करने के आदेश दिए। मामले की जांच करते हुए एंटी आटो थेफट टीम ने दो आरोपीयों विपिन पुत्र सुरेश कुमार वासी गांव गुढ़ा तहसील घरौंडा हाल गांव खेड़ी मारकण्डा, कुरूक्षेत्र और सुरेन्द्र पुत्र जगमोहन सिंह वासी एन.आई.टी. कैम्पस, कुरूक्षेत्र को नीलोखेड़ी क्षेत्र से चोरी की बुलेट मोटर साईकिल सहित गिरफतार किया।

4 और वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा

जानकारी देते हुए उप-निरीक्षक रोहताश सिंह ने बताया कि दोनों आरोपीयों ने बुलेट से अलग 4 और वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा किया और उनकी टीम ने सूझबुझ से कार्य करते हुए आरोपीयों के बताए स्थान से सभी मोटर साईकिलों को बरामद कर लिया है। उन्होंनें बताया कि आरोपी पहले यह चैक करते थे कि कौन सी मोटर साईकिल लाक नही है और फिर उसका स्विच निकालकर उसे लेकर फरार हो जाते थे। आरोपीयों से बरामद कुल 5 मोटर साईकिलों को उन्होंनें अलग-अलग थाना क्षेत्र से चोरी किया था, जिनके संबंध में सभी वाहन मालिकों को सुचना दे दी गई है। रोहताश सिंह ने बताया कि आज दिनांक 02.01.2023 को दोनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेशकर न्यायीक हिरासत में भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें : योजनाओं को और अधिक पारदर्शिता के साथ लागू करने के लिए ऑटोमेटिड राशन कार्ड स्कीम शुरू

ये भी पढ़ें :बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का निपटारा करने के लिए बैठक का आयोजन 3 जनवरी को

Connect With Us: Twitter Facebook