Aaj Samaj (आज समाज),Valmiki Prakat Utsav,पानीपत: भगवान वाल्मीकि प्रकट उत्सव के उपलक्ष में दो दिवसीय दूसरा विशाल सत्संग एवं भंडारे का आयोजन वाल्मीकि द्वार वार्ड 10/11 राजमहल में किया गया जिसकी अध्यक्षता धर्मगुरु बाबा मन शाह (रोहतक) ने की वहीं इस कार्यक्रम के आयोजक गोविंदा लाहोट ने बताया 28 अक्टूबर को विशाल सत्संग हुआ, जिसमें विभिन्न प्रदेश से आए कलाकारों ने भगवान वाल्मीकि का यशोगान कर समय बांधा, साथ ही 29 अक्टूबर को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
भगवान वाल्मीकि प्रकट उत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रम में आज समापन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वरिंदर बुल्ले शाह व उनकी समस्त टीम ने भगवान वाल्मीकि धर्मशाला वार्ड 10/11 रानीमहल में मुख्य अतिथि के रूप में  पहुंचे वही सभी वाल्मीकि समाज के प्रधान गोविंदा व उनके सैकड़ों साथियों द्वारा बुल्ले शाह का जोरदार स्वागत किया गया व कार्यक्रम की रूपरेखा अनुसार भगवान वाल्मीकि प्रकट उत्सव के उपलक्ष्य में विशाल भंडारा शुरू करने से पहले कन्याओं का पूजन किया गया जिसमें वरिंदर शाह ने सभी कन्याओं को प्रसाद वितरण किया व सभी कन्याओं का आशीर्वाद प्राप्त किया व सभी शहर वासियों को वाल्मीकि प्रकट उत्सव की बधाई दी। वाल्मीकि युवा संगठन के प्रधान गोविंदा लाहोट ने वरिंदर शाह व साथ आए हुए सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ व आतिशबाजी द्वारा स्वागत किया।