एनजीटी गाइडलाइन की अवहेलना करने वाले पांच ढाबो-रेस्टरेटों पर चला बुल्डोजर

0
336
Bulldozers run on five dhabo-restaurants defying NGT guidelines

आज समाज डिजिटल,रेवाड़ी:

नियमों को ताक पर रखकर चल रहे ढाबों व होटलों पर मंगलवार को एनजीटी की गाइडलाइन के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई। कई विभागों की टीम ने संयुक्त रूप से पांच ढाबों व होटलों पर अपना डंडा चलाते हुए जेसीबी की सहायता से ढहा दिया गया। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, डीटीपी, सिंचाई विभाग, पब्लिक हेल्थ, फायर ब्रिगेड व अन्य विभागों की टीम कार्रवाई अभियान शुरु किया। सभी विभागों की संयुक्त टीम पुलिस बल व बुलडोजर लेकर एनएच-48 पर पहुंची। इस टीम ने नियमों की अवहेलना करने वाले ढालों तथा होटलों को बुलडोजर की मदद से ढहा दिया। टीम अधिकारियों की माने तो अनेक होटलों को सील करने की कार्रवाई भी की गई है।

अनेक विभागों की टीम ने संयुक्त रूप से चलाया अभियान, मचा हडक़ंप

गौरतलब है कि करीब एक सप्ताह पूर्व एनजीटी की गाइडलाइन की पालना कराने के लिए रेवाड़ी शहर में हाइवे पर बने ढाबों, रेस्टोरेंट और होटल संचालकों को पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से नोटिस भेजे गए। जिसके बाद इन होटल व ढाबा संचालकों में हडक़ंप मच गया था। सभी होटल संचालकों को निर्धारित समय भी दिया गया था। जिसके बाद यह होटल संचालक उपायुक्त से मिलने भी पहुंचे थे। जिन्होंने कुछ दिन का समय और देने के साथ-साथ कुछ शर्तों को भी हटाने की गुहार लगाई थी। जिसके बाद प्रशासन की ओर से मंगलवार को अनेक विभागों की टीमों ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच होटलों को बुलडोजर की सहायता से ढहा दिया। जिला प्रशासन की ओर से उठाए गए सख्त कदम के बाद होटल व ढाबा संचालकों में हडक़ंप मचा हुआ है।

 

ये भी पढ़ें: जाम की स्थिति को लेकर उठाये जाएंगे उचित कदम: संजय भाटिया

ये भी पढ़ें: शिक्षामंत्री कंवरपाल का राजेंद्र धीमान को एचपीएससी का सदस्य बनाने पर धन्यवाद

ये भी पढ़ें: नव दुर्गा युवा मंडल का 19वां महाविशाल मां भगवती जागरण सम्पन्न

 Connect With Us: Twitter Facebook