Aaj Samaj (आज समाज), Bulgaria Baba Venga, नई दिल्ली: दुनिया की प्रसिद्ध भविष्यवक्ताओं में से एक बुल्गारिया की मशहूर दृष्टिहीन बाबा वेंगा की 2024 के लिए की गई भविष्यवाणियों में कुछ सच साबित होती दिख रही हैं। उनकी भविष्यवाणी के मुताबिक, इस वर्ष कैंसर के साथ ही कई लाइलाज बीमारियों का इलाज मिल सकता है। हाल ही में रूप के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बताया है कि उनके देश के वैज्ञानिक कैंसर की वैक्सीन बनाने के करीब पहुंच चुके हैं।
- कैंसर की वैक्सीन बनाने करीब रूप
कई देशों की अर्थव्यवस्था प्रभावित होने का अनुमान
बाबा वेंगा ने यह भी दावा किया था कि आर्थिक संकट आएगा, जिससे दुनिया की अर्थव्यवस्था प्रभावित होगी। उनकी यह भी भविष्यवाणी सच साबित होती दिख रही है। ब्रिटेन में बीते साल मंदी दिखी थी, तो वहीं जापान में मंदी नजर आ रही है। इसके साथ ही कई देशों की अर्थव्यवस्था भी प्रभावित हो रही है।
हो सकती है व्लादिमीर पुतिन की हत्या
बाबा वेंगा के भविष्यवाणी के मुताबिक, 2024 में व्लादिमीर पुतिन की हत्या हो सकती है। इस साजिश में कोई और नहीं बल्कि उनके ही देश के लोग शामिल हो सकते हैं। बाबा वेंगा ने दावा किया है कि इस वर्ष दुनिया का सबसे बड़ा देश जैविक हथियार का टेस्ट कर सकता है। अगर ऐसा होता है कि सच में यह दुनिया के लिए बेहद खतरनाक होगा। बाबा वेंगा ने 2024 में ग्लोबल वॉर्मिंग की भी चेतावनी दी है।
पूरी दुनिया करती है यकीन
बता दें कि बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों पर पूरी दुनिया यकीन करती है। उनकी कई भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं। उनको बाल्कन क्षेत्र का नास्त्रेदमस कहा जाता है। बुल्गारिया की दृष्टिहीन बाबा वेंगा की रोशनी सिर्फ 12 साल की उम्र में ही चली गई थी।
मरने से पहले की थीं कई भविष्यवाणियां
बाबा वेंगा ने मरने से पहले दुनिया के खत्म होने से लेकर युद्ध और आपदा समेत कई भविष्यवाणियां की थीं। उन्होंने 5079 तक की भविष्यवाणी की थीं। बाबा वेंगा की सोवियत संघ के विघटन, अमेरिका में आतंकी संगठन अलकायदा के 9/11 हमले समेत कई भविष्यवाणियां की सच साबित हुईं।
यह भी पढ़ें:
- Weather 4 April 2024: जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में बारिश और बर्फबारी का अनुमान, कर्नाटक में कई जगह लू की स्थिति
- Vijender Kumar: ओलपिंक में बॉक्सिंग में पहला पदक दिलाने वाले मुक्केबाज विजेंदर कुमार बीजेपी में शामिल
- Delhi Liquor Policy Kejriwal: दिल्ली हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर फैसला सुरक्षित रखा