Bulandshahr’s Tushar became India topper: बुलंदशहर का तुषार बना इंडिया टॉपर

0
316

 यूपी के बुलंदशहर में सीबीएसई की इंटरमीडिएट आर्ट स्ट्रीम  परीक्षा में डीपीएस के तुषार सिंह ने इंडिया टॉप कर परिजनों का नाम रोशन किया है। तुषार को आर्ट स्ट्रीम में 500 में से 500 अंक मिले हैं। आर्ट स्ट्रीम में तुषार सिंह ने इंग्लिशहिस्ट्रीजियोग्राफीपोलिटिकल साइंस और फिजिकल एजुकेशन में 100 में से 100 अंक हासिल किये हैं। तुषार का सपना है कि वह दिल्ली यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री ऑनर्स के बाद सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी करेंगे ।तुषार के पिता डॉक्टर ओपी सिंह खुर्जा के एनआरईसी कालेज में प्रोफेसर हैं जबकि मां किरण भारती इंटर कालेज में लेक्चरर हैं। तुषार ने बताया कि वह 06 से 07 घण्टा पढ़ाई करता था। बिना शेड्यूल के पढ़ाई करता था मतलब किसी दिन घण्टा तो किसी दिन आठ घण्टा स्टडी करता था। तुषार ने सफलता के पीछे अपने टीचर्स और पेरेंट्स का हाथ और आशीर्वाद बताया है।