Building Collapsed In Surat, सूरत : गुजरात के सूरत में बड़ा हादसा हुआ है. यहां 5 मंजिला बिल्डिंग गिर गई है. जानकारी के मुताबिक ये हादसा सूरत के सचिन पाली गांव में हुआ है. इसमें में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मलबे से एक पुरुष की लाश को बाहर निकाला गया है. घटना में 15 लोगों के घायल होने की खबर है. एक महिला का रेस्क्यू किया गया है. घटनास्थल पर फायर और पुलिस की टीमें मौजूद है. पुलिस के मुताबिक 5 से 6 लोगों की फंसे होने की संभावना है.
घटना की जानकारी के मिलने के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल जारी है. गिरी हुई इमारत का मलबा हटाने का काम किया जा रहा है. फंसे हुए लोगों को निकालने की कोशिशें की जा रही हैं.
बताया जा रहा है कि यह एक पुरानी इमारत थी और जर्जर हो गई थी और अचानक भरभराकर गिर गई. इस पांच मंजिला इमारत में 35 कमरे थे, जिसमें पांच से सात परिवार जान जोखिम में डालकर रह रहे थे. जानकारी के मुताबिक इस पूरी बिल्डिंग की मालकिन एक विदेशी महिला है. कोई और व्यक्ति यहां रूम किराए पर देता था.
इमारत गिरने की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते जर्जर हो चुकी इमारत भरभराकर गिर गई. सूरत पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने कहा कि इमारत गिरने की सूचना के बाद राहत बचाव का काम शुरू कर दिया गया. मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है. एनडीआरएफ की टीम कड़ी मेहनत कर रही है.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक इस बिल्डिंग का निर्माण 2017-18 में किया गया था. इसके जर्जर होने के चलते सूरत महानगर पालिका ने इसे खाली करने के आदेश भी दिए थे. इमारत में रहने वाले ज्यादातर लोगों ने इसे खाली कर दिया था, लेकिन अभी भी 5 से 6 परिवार वहां रह रहे थे.