Jammu-Kashmir Budha Amarnath Yatra, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की पुंछ घाटी के उत्तरी इलाके में पुंछ कस्बे से 23 किमी दूर स्थित प्रसिद्ध बुढ्ढा अमरनाथ की यात्रा के लिए पहली बार वाहनो का समय तय किया गया है। जम्मू संभाग में हाल ही में हुई आतंकी वारदातों के कारण पुंछ जिला प्रशासन ने एहतियातन यह निर्णय लिया है। अब तक अमरनाथ यात्रा के दौरान जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर भी ऐसी व्यवस्था रही है।
भिंभरगली को इस टाइम से पहले करना होगा पार
जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बुढ्ढा अमरनाथ यात्रा पर आने वाले जत्थों को शाम 4 बजे से पहले और वापसी करने वालों को दोपहर 12 बजे से पहले भिंभरगली को पार करना होगा। इसके बाद किसी भी जत्थे या वाहन को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं होगी।
7 से 17 अगस्त तक चलेगी यात्रा
बजरंगदल और विश्व हिन्दू परिषद की राष्ट्रव्यापी बूढ़ा अमरनाथ यात्रा 7 से 17 अगस्त तक चलेगी। पुंछ के अतिरिक्ति जिला विकास उपायुक्त संदेश कुमार शर्मा ने सोमवार को यह आदेश जारी कर इसकी प्रति मंडलायुक्त, एडीजीपी जम्मू समेत सभी वरिष्ठ अफसरों को भेज दी है। प्रशासन ने आने वालों से आग्रह किया है कि इस व्यवस्था का कड़ाई से पालन करें।