Budget Session Update चंदेरी में खेल स्टेडियम निर्माणाधीन है : संदीप सिंह

0
421
Budget Session Update

Budget Session Update

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़
हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री संदीप सिंह ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बताया कि वर्तमान समय में कुरुक्षेत्र जिले में एक जिला स्तरीय स्टेडियम, पांच राजीव गांधी खेल परिसर, एक तैराकी तलाब तथा एक हाकी एस्ट्रोट्रफ ट्रैक उपलब्ध है।
यह जानकारी सरदार संदीप सिंह ने आज हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए दी ।

Budget Session Update

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा कुरुक्षेत्र जिले के गांव चंदेरी में 85 लाख 13 हजार रूपए की अनुमानित लागत से खेल स्टेडियम निर्माणाधीन है। इसी प्रकार, गांव धनौरा जटान (लाडवा), रंजंद लाडवा में 236.68 लाख रुपये की अनुमानित लागत से खेल स्टेडियम निर्माणाधीन है।

Budget Session Update

खेल मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा राज्य में खेल अवसरंचना को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया दिया जा रहा है। वर्तमान में प्रदेष में 3 राज्य स्तरीय खेल परिसर, 21 जिला स्तरीय खेल स्टेडियम, 13 उप-मंडलीय स्टेडियम तथा 163 राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसर है। इसके अतिरिक्त राज्य में 245 मिनी/ग्रामीण स्टेडियम, 7 तरणताल, 9 बहुउद्देशीय हाल, 10 सिंथेटिक एथलैटिक्स ट्रैक, 13 हॉकी एस्ट्रोट्रफ तथा एक फुटबॉल सिंथेटिक सरफेस उपलब्ध है।

Budget Session Update

Read Also : Bhagwant Mann Oath Ceremony Live Photos यहां देखिए शपथ ग्रहण समारोह की सीधी तस्वीरें

Connect With Us : Twitter Facebook