Haryana Assembly Budget Session: निकाय चुनाव के बाद शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र

0
75
Haryana Assembly Budget Session: निकाय चुनाव के बाद शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र
Haryana Assembly Budget Session: निकाय चुनाव के बाद शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र

हरियाणा सरकार 10 या 11 मार्च हो पेश कर सकती है बजट
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र निकाय चुनाव के बाद शुरू होगा। बजट सत्र से पहले विधायकों को प्रशिक्षण दिया जाना है। विधानसभा की ओर से विधायकों को 14 व 15 फरवरी को संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (प्राइड) के सहयोग से प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम की शुरूआत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे। वह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।

सत्र को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष सरदार कुलतार सिंह रंधवा, उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना, गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष शंकर भाई चौधरी व हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया भी अपना संबोधन देंगे।

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण से होगी सत्र की शुरूआत

सात मार्च से हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा। सत्र की शुरूआत राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण से होगी। इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है। सात मार्च को शुक्रवार है। ऐसे में 10 या 11 मार्च को हरियाणा सरकार बजट पेश कर सकती है। पिछले दिनों मंत्रिमंडल की हुई बैठक में सीएम नायब सिंह सैनी को बजट सत्र की तारीख घोषित करने का अधिकार दिया था। उसके बाद उन्होंने राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष से चर्चा की और राज्यपाल की ओर से बजट सत्र बुला लिया गया है।

ये भी पढ़ें : हिसार एयरपोर्ट से रावनवमी पर अयोध्या के लिए उड़ेंगी फ्लाइट