कहा- हरियाणा सरकार का मकसद सभी वर्गों का उत्थान करना
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा। 17 मार्च को सीएम नायब सैनी बतौर वित्तमंत्री पहली बार राज्य का बजट पेश करेंगे। कांग्रेस के विधायक इस सदन में बिना विपक्षी दल नेता के ही शामिल हुए। आज बजट सत्र की शुरूआत राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण से हुई। उन्होंने अपने अभिभाषण की शुरुआत राम-राम कहकर की।
इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार का मकसद सभी वर्गों का उत्थान करने का है। इसीलिए समाज के गरीब और पिछड़े लोगों के उत्थान के लिए पंचायतों में आरक्षण की व्यवस्था की गई। निकायों में भी सरकार ने पिछड़ा वर्ग-बी को आरक्षण दिया है।
हरियाणा में 24 फसलों पर मिल रहा एमएसपी
गवर्नर ने कहा- मानसून देरी से आने के कारण सरकार ने किसान को मुआवजे के रूप में फसल बुआई के समय ही करीब 1300 करोड़ रुपए दिए। हरियाणा ही अकेला ऐसा राज्य है जो 24 फसलों पर एमएसपी दे रहा है। सरकार ने हर घर-हर गृहिणी योजना’ में 13 लाख से अधिक गरीब परिवारों को हर महीने 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिए।
1.22 लाख युवाओं को दी जा चुकी सरकारी नौकरी
गवर्नर ने कहा कि प्रदेश में ग्रुप सी-डीकी भर्तियों के लिए सरकार ने इंटरव्यू की व्यवस्था खत्म कर सीधी भर्ती के रास्ते खोले। सरकार ने अब तक एक लाख 22 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि रावी-ब्यास नदियों के पानी का हमारा वैध हिस्सा और एसवाईएल नहर को पूरा करवाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
प्रदेश के पहले एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी उड़ानें
राज्यपाल ने कहा कि हिसार में महाराजा अग्रसेन के नाम पर प्रदेश का पहला हवाई अड्डा बनाया गया है। जल्द ही यहां से हवाई उड़ानें शुरू की जाएंगी। अंबाला में भी 20 एकड़ भूमि पर एक घरेलू एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। सरपंचों को बिना टेंडर के 21 लाख रुपए तक के विकास कार्य करवाने के अधिकार दिए गए हैं। 2015 से लेकर अब तक 2,145 अवैध कॉलोनियां नियमित की गई हैं।
अपराधिक मामलों में आई 12.7 फीसदी की कमी
राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति शांतिपूर्ण एवं नियंत्रण में है। पिछले साल की तुलना में आपराधिक मामलों में 12.7 प्रतिशत की कमी आई है। 31 मार्च, 2025 तक 3 नये आपराधिक कानूनों को पूर्णत: लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनाने के लिए सरकार प्रयासरत है। हरियाणा डायल-112 का औसत समय 16:14 मिनट से घटकर 6:41 मिनट पर पहुंचा है।
किडनी रोगियों को फ्री डायलिसिस
राज्यपाल ने कहा कि चिरायु आयुष्मान-भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए वार्षिक तक की मुफ्त इलाज की सुविधा 2022 से प्रदान की जा रही है। सत्तर साल से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान-भारत योजना की सुविधा शुरू की गई है। 18 अक्टूबर 2024 से किडनी के सभी रोगियों को मुफ्त डायलिसिस की सेवाएं दी गई हैं। यह सुविधा बीस जिला अस्पतालों तथा करनाल, नूह, रोहतक तथा अग्रोहा के मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध है। हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज के लक्ष्य की ओर तेजी से सरकार अग्रसर है।
250 पीएम श्री विद्यालय खोले
उन्होंने कहा कि सभी विश्वविद्यालयों और उनके संबद्ध कॉलेजों ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू किया है। पीएम श्री विद्यालय योजना के तहत राज्य में कुल 250 पीएम श्री विद्यालय खोले गए हैं। अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को कक्षा 12वीं में 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने पर 111000 रुपए प्रति विद्यार्थी प्रोत्साहन राशि देनी शुरू की है। अब तक 704 विद्यार्थियों को 7 करोड़ 81 लाख रुपए की नकद प्रोत्साहन राशि दी गयी है।
शहीद परिवारों को दिए जा रहे 1 करोड़ रुपए
स्वतंत्रता सेनानियों व उनकी विधवाओं की पेंशन बढ़ाकर 40 हजार रुपए मासिक की गई है। युद्ध में सैनिक एवं अर्द्ध-सैनिक बलों के शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशि बढ़ाकर एक करोड़ रुपए की है। राज्य सरकार ने एक जनवरी, 2024 से सभी कर्मचारियों के लिए व्यापक कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा योजना लागू की है। कर्मचारियों और न्यायिक अधिकारियों की ग्रेच्युटी की अधिकतम सीमा 20 लाख रुपए से बढ़ाकर 25 लाख रुपए की गई है।
जनहित के लिए करें सदन का उपयोग
अपने अभिभाषण के अंत में राज्यपाल ने कहा कि सदन के समय के पल-पल का सदुपयोग करते हुए सदस्य जनहित को प्राथमिकता दें। मौजूदा अनुकूल समय का अधिक से अधिक लाभ हमारे प्रदेश और इसकी जनता को मिले, यह दायित्व हर सदस्य का भी है। पंडित दीन दयाल उपाध्याय ने अंत्योदय दर्शन का मूलमंत्र दिया है।
कोई भी समाज तब तक आगे नहीं बढ़ सकता, जब तक कि अंतिम व्यक्ति सशक्त और आत्मनिर्भर न बन जाए। मुझे विश्वास है कि इस विधानसभा में जनकल्याण के निर्णयों का एक नवीन अध्याय लिखा जाएगा। हम सब मिलकर पूर्ण कर्त्तव्य निष्ठा के साथ विकसित हरियाणा-विकसित भारत की संकल्प सिद्धि में जुटें।
ये भी पढ़ें : ट्रेन आने के समय से 1 घंटा पहले पहुंचना होगा अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर