बतौर वित्तमंत्री पहला बजट पेश कर रहे सीएम सैनी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़:  हरियाणा के सीएम नायब सैनी विधानसभा पहुंच चुके है। सीएम सैनी बजट की कॉपी हाथ में लिए हुए है। उन्होंने विधानसभा भवन में प्रवेश करने से पहले बजट की कॉपी के साथ फोटो खिंचवाई। विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। सीएम सैनी ने बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है। सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा एआई मिशन का मेरा प्रस्ताव है, इसके लिए विश्व बैंक ने भी 474 करोड़ रुपए से अधिक की मदद देने का आश्वासन दिया है। इससे गुरुग्राम और पंचकूला में एक एक हब बनाया जाएगा। 50 हजार युवाओं को हम मॉडर्न तकनीकों का प्रशिक्षण देंगे। नायब सैनी ने कहा कि साल 2047 तक हरियाणा प्रदेश अपनी जनसंख्या और क्षेत्रफल से भी बड़ा योगदान देगा।

हरियाणा में एक नया विभाग बनाया जाए, यह विभाग डिपार्टमेंट आॅफ फ्यूचर के नाम से बनाया जाए। यह विभाग सभी संभावनाओं को भांप कर नीत बनाने पर सुझाव देगा। इससे पहले बजट भाषण पढ़ते हुए सीएम ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन सबका साथ सबका विकास के विजन पर चलते हुए हरियाणा विधानसभा के बजट की प्रक्रिया पूरी की है। बजट से पहले सभी वर्गों के साथ 11 बैठकें कर बजट प्रस्ताव तैयार किए हैं। इस परिपाटी को हमने आगे बढ़ाया है। इसके तहत हमने आॅनलाइन पोर्टल भी शुरू किया। इसके जरिए 8000 से ज्यादा लोगों ने बजट को लेकर प्रस्ताव दिए। इस बजट में मैंने अनेक ऐसे प्रस्ताव रखे हैं, जिससे हरियाणा अपनी आर्थिक चुनौतियों से भी लड़ने का काम करेगा।

बजट की कॉपी पर हस्ताक्षर किए

इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर पर बजट की कॉपी पर हस्ताक्षर किए। यह बजट राज्य के इतिहास में पहली बार 2 लाख करोड़ रुपए पार करते हुए 2.05 लाख करोड़ का हो सकता है। विधानसभा में बजट पेश होने के दौरान विधायकों को गोहाना की मशहूर मातूराम हलवाई की जलेबी खिलाई जाएगी। यह बजट विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण और युवा विकास पर केंद्रित हो सकता है। जिसमें महिलाओं को 2,100 रुपए मासिक सहायता और युवाओं के लिए हर साल 40 हजार सरकारी नौकरियों का प्रावधान शामिल है। कर्मचारियों के लिए रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाई जा सकती है।

बजट की कॉपी साइन करते सीएम

महिला सशक्तिकरण और युवा विकास पर केंद्रित होगा बजट

बजट विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण और युवा विकास पर केंद्रित होगा, जिसमें महिलाओं को 2,100 रुपए मासिक सहायता और युवाओं के लिए हर साल 40 हजार सरकारी नौकरियों का प्रावधान शामिल है। इस वर्ष के बजट में महिलाओं के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं प्रस्तावित हैं, जिनमें 500 रुपए में गैस सिलेंडर योजना का विस्तार, महिला उद्यमियों के लिए ब्याज मुक्त लोन और लखपति दीदी योजना शामिल हैं।

फर्स्ट आने वाली स्कूली छात्राओं को सरकार स्कूटी देने का ऐलान करेगी। कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र 58 से बढ़ाकर 60 की जा सकती है। इसके अलावा, एनसीआर क्षेत्र के विकास के लिए विशेष प्रावधान किए जाएंगे, जिसमें 14 जिलों को लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित करने की योजना शामिल है।

ये भी पढ़ें : हिसार के महिला पुलिस स्टेशन में कबड्डी प्लेयर दीपक हुड्डा से मारपीट