Haryana Assembly Budget Session: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज से

0
118
Haryana Assembly Budget Session: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज से
Haryana Assembly Budget Session: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज से

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण से होगी सत्र की शुरुआत
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की शुरूआत आज से गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण से होगी। बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा। इस सत्र में मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर वित्त मंत्री 17 मार्च को पहली बार बजट पेश करेंगे। इस बार बजट के 1.95 लाख करोड़ होने की संभावना है। वहीं, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस बजट सत्र में भी बिना नेता प्रतिपक्ष के ही हिस्सा लेगी।

गुरुवार को मीटिंग कर कांग्रेस ने बेरोजगारी, पेपर लीक, कर्ज, किसानों की समस्याओं और प्रदेश में खराब हो रहे लॉ एंड आॅर्डर पर सरकार को घेरने की तैयारी की है। स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने सभी मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों और प्रेस प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया है कि वे विधानसभा भवन में मोबाइल न लाएं। यदि यह लाना बहुत आवश्यक हो तो उसे स्वागतकर्ता के पास जमा करवा दें, या साइलेंट मोड पर रखें।