Budget Session 7 February: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, नेहरू को आरक्षण के खिलाफ बताया

0
488
Budget Session 7 February

Aaj Samaj (आज समाज), Budget Session 7 February, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस को जमकर घेरा। उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण की तारीफ की। पीएम ने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की उस दौरान राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लिखी चिट्ठी का भी जिक्र किया। उन्होंने नेहरू की चिट्ठी के कुछ अंश पढ़कर सुनाए और बताया कि किस तरह पंडित नेहरू आरक्षण के खिलाफ थे।

प्रधानमंत्री ने पढ़ी मुख्यमंत्रियों को लिखी नेहरू की चिट्ठी

नेहरू की चिट्ठी पढ़ते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह देश के पहले पीएम द्वारा राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लिखी गई चिट्ठी थी। पंडित नेहरू ने कहा था, मैं किसी भी तरह के आरक्षण को पसंद नहीं करता हूं। खासकर नौकरियों में आरक्षण को तो मैं कतई पसंद नहीं करता हूं। मैं ऐसे किसी भी कदम के खिलाफ हूं। पीएम मोदी के अनुसार नेहरू ने चिट्ठी में लिखा था कि आरक्षण, जो अकुशलता को बढ़ावा दे, जो दोयर दर्जे की तरफ ले जाए, मैं इसके पूरी तरह खिलाफ हूं। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि ये शब्द मेरे नहीं बल्कि देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू के हैं।

दशकों बाद 370 निरस्त करने से मिले अधिकार

प्रधानमंत्री  ने कहा, इसलिए मैं कहता हूं कि कांग्रेस जन्मजात आरक्षण की विरोधी है। आज जो कांग्रेस कहती है न कि ये इतने हैं, ये इतने हैं, लेकिन उस समय कांग्रेस ने इसका विरोध किया था। मैं कहना चाहता हूं कि उस समय अगर यह आरक्षण की व्यवस्था लागू हो गई होती तो वे लोग आज आगे बढ़ते-बढ़ते ऊपर आ जाते। प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस ने पिछड़ों को उनके अधिकारों से वंचित रखा। हमने अनुच्छेद 370 को निरस्त किया, तब जाकर कितने दशक बाद एसटी, एससी, ओबीसी को वो अधिकार मिले, जो उन्हें बरसों पहले ही मिल जाने चाहिए थे। वंचित पिछड़ों को जम्मू-कश्मीर में कई अधिकार नहीं मिले थे।

बाबा साहेब नहीं होते तो कांग्रेस कभी आरक्षण नहीं लाती

प्रधानमंत्री ने कहा, मैं देश को अवगत कराना चाहता हूं कि स्थानीय निकायों में ओबीसी के आरक्षण का विधेयक भी मंगलवार को लोकसभा में पास हो गया है। एससी, एसटी और ओबीसी को बढ़ी भागीदारी से कांग्रेस और उनके साथियों को हमेशा परेशानी रही है। मोदी ने कहा, यदि बाबा साहेब अंबेडकर नहीं होते तो कांग्रेस कभी भी आरक्षण नहीं लाती। कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का कद छोटा करने की कोशिश की। बाबा साहेब के विचारों को खत्म करने के लिए उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी है। बीजेपी के समर्थन से बनी सरकार की मदद से ही बाबासाहेब को भारत रत्न मिला।

सरकारी कंपनियों की बर्बादी खुद की, आरोप हम पर लगा रहे

प्रधानमंत्री ने कहा, सरकारी कंपनियों को लेकर हम पर आरोप लगाए जा रहे हैं। बीएसएनल, एमटीएनएल को बर्बाद करने वाले कौन हैं? जरा याद कीजिए एचएएल की क्या हालत करके रखी गई थी। जिन्होंने एचएएल को तबाह कर दिया, वो एचएएल के गेट पर जाकर भाषण झाड़ रहे थे। एयर इंडिया को किसने तबाह किया, ये हालत कौन लाया। कांग्रेस और यूपीए उनकी बर्बादी से मुंह नहीं मोड़ सकते। उन्होंने कहा, मैं आजाद भारत में पैदा हुआ, मेरे विचार आजाद और मेरे सपने भी आजाद हैं। हम गुलामी की मानसिकता को ढोने वाले नहीं हैं।

बीएसएनएल आज मेड इन इंडिया के तहत आगे बढ़ रहा

आज जिस बीएसएनएल को तबाह किया था, वह आज मेड इन इंडिया के तहत 4जी, 5जी के साथ आगे बढ़ रहा है। एचएएल आज रिकॉर्ड मैन्युफैक्चरिंग एचएएल देता है और रिकॉर्ड रेवेन्यू जेनरेट कर रहा है। कर्नाटक में एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर बनाने वाली कंपनी एचएएल है। कहां छोड़ा था, कहां पहुंच गए हैं। एलआईसी को लेकर भी आरोप लगाए गए। इनका (कांग्रेस) यही तरीका है झूठ फैलाओं, भ्रम फैलाओं। मैं सीना तानकर सुनाना चाहता हूं, आज एलआईसी के शेयर रिकॉर्ड स्तर पर ट्रेड हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.