Budget Session 2024: बीजेपी सांसद अशोक वाजपेयी ने की ईशनिंदा कानून बनाए जाने की मांग

0
375
Budget Session 2024

Aaj Samaj (आज समाज), Budget Session 2024, नई दिल्ली: बीजेपी सांसद ने ईशनिंदा कानून बनाए जाने और बीजू जनता दल (बीजद) ने संविधान की प्रस्तावना में ‘अहिंसा’ शब्द जोड़ने की मांग की है। मंगलवार को राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान बीजेपी नेता अशोक वाजपेयी ने देश में ईशनिंदा कानून बनाए जाने की मांग उठाई।

  • कई देशों में है ईशनिंदा कानून

अक्सर सामने आती हैँ आस्था पर चोट की घटनाएं

बीजेपी सांसद ने कहा कि 100 से अधिक देशों में आस्था का अपमान करने वालों के लिए ईशनिंदा कानून है और भारत में तो 125 करोड़ से ज्यादा हिन्दू हैं और वह उदारवादी और सहिष्णु होते हैं, लेकिन आए दिन उनकी आस्था पर चोट की घटनाएं देखने को मिलती हैं। बीजद ने पशुओं के खिलाफ क्रूरता, विदेशों में भारतीय छात्रों के खिलाफ अपराघ की घटनाओं व देश में भोजन की बर्बादी जैसे मुद्दों पर भी चिंता भी जताई।

समुचित दंड का नहीं कोई प्रावधान

अशोक वाजपेयी ने कहा कि कई बार ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें दूसरे धर्मावलंबी हिन्दू देवी-देवताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करते हैं, लेख लिखते हैं और चित्र तक बनाते हैं, जिनसे हिन्दू समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचती है, लेकिन उनके खिलाफ समुचित दंड का कोई प्रावधान नहीं है। उन्होंने इसे अत्यंत गंभीर विषय बताया तथा इस क्रम में राजस्थान की एक घटना का भी उल्लेख किया। बीजेपी सांसद ने कहा, मेरी अपील होगी कि देश में ईशनिंदा का कानून बने। धर्म, धार्मिक प्रतीकों, धर्म के खिलाफ टिप्पणी, साहित्य या चित्र जैसी कार्रवाई के विरूद्ध कठोर कार्रवाई का प्रावधान हो।

पशु क्रूरता में भी हो कड़ी सजा का प्रावधान : बीजद

बीजद के मानस रंजन मंगराल ने बिजली गिरने से लोगों की मौत होने के मामले को उठाया और इसे प्राकृतिक आपदा घोषित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष बिजली गिरने की 2500 के करीब घटनाएं होती हैं और काफी संख्या में लोगों की मौत होती है। उन्होंने कहा कि अधिकतर मौतें ग्रामीण इलाकों में होती हैं। बीजद की सुलता देव ने पशुओं के खिलाफ होने वाली क्रूरता पर चिंता जताते हुए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 377 को नई भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) में शामिल करने की मांग उठाई।

उन्होंने पशुओं के खिलाफ क्रूरता और लैंगिक अत्याचार के कुछ मामलों का उल्लेख किया और कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान किया जाना चाहिए। बीजद के सस्मित पात्रा ने संविधान की प्रस्तावना में ‘अहिंसा’ शब्द को शामिल किए जाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कई अवसरों पर यह मांग उठाई है और राज्य विधानसभा ने इस मांग को लेकर सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है।

विदेशों में हो रही हत्याओं की जाचं हो : कांग्रेस

कांग्रेस सदस्य के सी वेणुगोपाल ने विदेशों में भारतीय छात्रों की हत्या का मुद्दा उठाया और सरकार से यह जांच कराने की मांग की कि कहीं ऐसी घटनाओं के पीछे घृणा अपराध तो कारण नहीं है। उन्होंने विदेश मंत्रालय के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 2018 से अब तक 400 से अधिक भारतीय छात्रों की विदेश में हत्याएं हुई हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी सर्वाधिक घटनाएं कनाडा और ब्रिटेन में हुई हैं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook