• विधानसभा में विधायक प्रमोद विज ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जताया आभार
  • उद्योगों के लिए कॉमन बॉयलर बनाने की मांग
Aaj Samaj (आज समाज),Haryana Assembly Budget,पानीपत : हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पानीपत शहरी विधायक प्रमोद कुमार विज ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पेश किए गए बजट पर विधानसभा में धन्यवाद अभिभाषण के दौरान मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट हरियाणा वासियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने वाला बजट है। बजट सर्व समाज को उन्नति देने वाला एवं गरीब, युवा, अन्नदाता किसान और नारी उत्थान पर आधारित बजट है। इस बजट में अंत्योदय के उत्थान हेतु कई सौगातें दी गई है।

पानीपत में कॉमन बॉयलर लगाने की मांग

विधानसभा सत्र के दौरान विधायक ने प्रश्न रखते हुए कहा कि पानीपत के उद्योगों को अक्टूबर – नवंबर के महीने में एनजीटी के आदेश अनुसार उद्योग बंद करने पड़ते है, जिसका प्रभाव उद्योगों की आर्थिक स्थिति पर पड़ता है। इस हेतु जल्द से जल्द कॉमन बॉयलर बनाया जाए। जिस पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जवाब देते हुए कहा कि बॉयलर बनाने हेतु प्रक्रिया चल रही हैं शीघ्र ही निर्माण प्रारंभ किया जाएगा।