Budget And Sensex: बजट से पहले सेंसेक्स 80,555.17 के स्तर पर, निफ्टी 24,500 के पार

0
212
Budget And Sensex बजट से पहले सेंसेक्स 80,555.17 के स्तर पर, निफ्टी 24,500 के पार
Budget And Sensex : बजट से पहले सेंसेक्स 80,555.17 के स्तर पर, निफ्टी 24,500 के पार

Budget 2024 And Share Market, (आज समाज), नई दिल्ली: मोदी सरकार 3.0 के आम बजट से पहले आज घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंकों की बढ़त दिखी जबकि निफ्टी 22550 के पार पहुंच गया, पर ऊपरी स्तरों से बाजार में बिकवाली दिखी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे लोकसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेंगी। इसमें टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत के ऐलान की उम्मीद है।

9.36 मिनट पर सेंसेक्स और निफ्टी

सुबह 9 बजकर 36 मिनट पर सेंसेक्स 28.52 (0.03 प्रतिशत) अंकों की बढ़त के साथ 80,555.17 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी में 17.41 (0.07 फीसदी) अंकों की मजबूती के साथ 24,526.65 के स्तर पर कारोबार होता दिखा।