- महिलाओं को मिलेगा 2 करोड़ तक लोन
- एसटी वर्ग की महिलाओं को मिलेगा लाभ
Union Budget Updates, (आज समाज), नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्ण बजट मध्यम वर्ग, किसानों और महिलाओं के लिए खुशखबरी लेकर आया है। सरकार ने 5 लाख महिलाओं के लिए इस बजट में एक बेहतरीन योजना का ऐलान किया है। इसके तहत, व्यवसायी बनने के लिए कड़ी मेहनत करने वाली महिलाओं को अगले 5 साल में 2 करोड़ रुपए का टर्म लोन प्रदान करवाया जाएगा। योजना का लाभ अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग की महिलाओं को मिलेगा।
आनलाइन कारोबार को मिलेगा बढ़ाने का मौका
नई योजना के वर्गीकरण के बाद कई उत्साही महिलाएं उद्यमी बनीं। स्टैंडअप इंडिया योजना से जो सीखा गया, सरकार उसे इस योजना में शामिल करकरना चाहती है। आनलाइन कारोबार को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट करते हुए कहा कि सरकार उच्च श्रम वाले क्षेत्रों में रोजगार के अवसर और उद्यमिता बढ़ाने के लिए विशेष नीति बनाने का काम करेगी।
लागू की जाएगी फोकस उत्पाद योजना
वित्त मंत्री ने कहा कि देश के फुटवियर और चमड़ा क्षेत्र में गुणवत्ता, उत्पादकता और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए फोकस उत्पाद योजना लागू की जाएगी। इस योजना के तहत 2 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।
मध्यम वर्ग को अप्रत्याशित तोहफा
केंद्र सरकार ने मध्यम वर्ग को अप्रत्याशित तोहफा देने की घोषणा की। नौकरीपेशा लोगों पर 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज पर टैक्स की सीमा बढ़ाकर 1 लाख करने का ऐलान किया गया है। इसी तरह बजट में टीडीएस की किराए की सीमा बढ़ाकर 6 लाख करने का फैसला किया गया है। शिक्षा के लिए भेजे जाने वाले पैसे से टीसीएस हटा दिया गया है।
किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाई
किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी गई है। इसमें 2 लाख रुपए की बढ़ोतरी की गई है। किसान अब आराम से 5 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। बजट से पहले किसानों को भी 5 लाख रुपए तक की उम्मीद थी।
ये भी पढ़ें : Technology Budget 2025: स्मार्टफोन, फोन की बैटरी, टीवी होंगे सस्ते, एआई, डेटा सेंटर व सेमीकंडक्टर पर टैक्स की योजना