Budget 2024 : मोदी सरकार का बजट युवा, गरीब, महिला, किसान सभी को सशक्त करेगा : गौरव पाडला

0
259
PM Modi On Budget 2024 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Aaj Samaj (आज समाज), Budget 2024, मनोज वर्मा, कैथल:
हिंदी सलाहकार समिति केंद्रीय गृह मंत्रायल भारत सरकार के सदस्य एवं भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा आज पेश किए गए बजट को जनहितैषी करार देते हुए कहा कि बजट हर वर्ग के लिए लाभकारी व हितकारी साबित होगा। बजट से पूरे देश को फायदा होगा और हरियाणा को भी इसका पूरा लाभ मिलेगा।

कहा : बजट हर वर्ग के लिए लाभकारी व हितकारी साबित होगा

बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए गौरव पाडला ने कहा कि बजट पूरी तरह से गरीब कल्याण के लिए वरदान साबित होगा और पहली बार मोदी सरकार ने मध्यम वर्ग को मकान देने पर विचार किया है। गौरव पाडला ने कहा कि यह समावेशी और इनोवेटिव बजट भी है। यह बजट विकसित भारत के चार स्तंभ-युवा, गरीब, महिला, किसान सभी को सशक्त करेगा। यह बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है। इस बजट में युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है।

बजट में दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। अनुसंधान और नवाचार पर 1 लाख करोड़ का फंड बनाने की घोषणा की गई है। बजट में स्टार्टअप को मिलने वाले टैक्स छूट के विस्तार का भी ऐलान किया गया है। इसमें राजकोषीय घाटे को नियंत्रण में रखते हुए पूंजीगत व्यय को 11 लाख 11 हजार 111 करोड़ रुपए की ऐतिहासिक ऊंचाई दी गई है। भाजपा नेता पाडला ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा गरीबों के लिए गांव और शहरों में 4 करोड़ से अधिक घर बनाए हैं। अब मोदी सरकार ने 2 करोड़ और नए घर बनाने का लक्ष्य रखा है। हमने 2 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा था, अब इस लक्ष्य को बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है।

इस बजट में किसानों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण और बड़े निर्णय लिए गए हैं। बजट पूरी तरह से देश व प्रदेश को विकास, रोजगार व खुशहाली की राह पर आगे बढ़ाने की दिशा में वरदान साबित होगा।

यह भी पढ़ें  : IPM Aptitude Training Program : दो दिवसीय आईपीएम अभिरुचि प्रशिक्षण कार्यकम का सम्पन्न

यह भी पढ़ें  : Numberdar Association of Mahendragarh : नंबरदार एसोसिएशन ने बैठक कर जातया रोष

Connect With Us: Twitter Facebook