Budget 2023 : सस्ते होंगे मोबाइल फोन समेत ये सारी चीजें, वित्त मंत्री ने घटाई कस्टम डयूटी

0
353
Budget 2023

आज समाज डिजिटल, Budget 2023 में आज वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने कई सारी घोषणाएं की। इसी के बाद अब देश में मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रिक सामान के दाम कम होंगे। सरकार ने मोबाइल फोन के कुछ पार्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी घटा दी है। सरकार के इस फैसले से देश में स्मार्टफोन प्रोडक्शन बढ़ेगा और मोबाइल  अन्य इलेक्ट्रिक चीजें सस्ती होंगी।

इतना ही नहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोबाइल फोन की मैनुफैक्चरिंग में डोमेस्टिक वैल्यू एडिशन को बढ़ावा देने के लिए कैमरा लेंस जैसे कुछ पार्ट्स, इनपुट इंपोर्ट पर कस्टम ड्यूटी में राहत देने और बैटरी के लिए लिथियम-आयन सेल पर कंशेसनल ड्यूटी (रियायती शुल्क) को एक और साल के लिए जारी रखने का प्रस्ताव दिया है। वहीं भारत सरकार ने 5G सर्विस के लिए देश में 100 लैब सेटअप करने की घोषणा की है।

फाइनेंस मिनिस्टर ने टीवी पैनल के ओपन सेल के पार्ट्स पर भी कस्टम ड्यूटी घटाई है। अब इसे घटाकर 2.5 फीसदी कर दिया गया है। वहीं किचन इलेक्ट्रिक चिमनी पर कस्टम ड्यूटी 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दी गई है।

ये चींजें होंगी सस्ती

  • मोबाइल फोन, कैमरे सस्ते होंगे।
  • LED टेलीविजन सस्ते होंगे।
  • बैटरी पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाई जाएगी।
  • इलेक्ट्रिक वीइकल सस्ते होंगे।
  • लीथियम-आयन बैटरी की कस्टम ड्यूटी में छूट

देश में बन रहे हैं iPhone (Mobile Phones Prices)

गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से सरकार का फोकस देश में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने पर रहा है। अभी तक iPhone चीन में मैन्युफैक्चर होकर भारत में बेचे जाते थे, लेकिन अब ये स्थिति तेजी से बदल रही है। कंपनी आईफोन 13 और यहां तक iPhone 14 का निर्माण भी भारत में शुरू कर दिया है।

इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि साल 2025 तक दुनियाभर के लगभग 25 परसेंट आईफोन भारत में बने होंगे। यह भी कहा गया है कि साल 2027 तक दुनियाभर के आधे आईफोन का निर्माण भारत में होगा. कंपनी iPhone 15 सीरीज का निर्माण भारत और चीन में एक साथ शुरू कर सकती है।

वित्त मंत्री ने कहा कि मोबाइल फोन का प्रोडक्शन 2014-15 में 5.8 करोड़ यूनिट से बढ़कर पिछले फाईनेंशियल ईयर में 31 करोड़ यूनिट हो गया। इसके साथ ही उन्होंने लीथियम-आयन बैटरी पर कस्टम ड्यूटी में छूट को एक साल के लिए बढ़ाने की भी घोषणा की। 

ये भी पढ़ें : Budget 2023 Highlights : Union Budget 2023 की मुख्य बातें

ये भी पढ़ें : Budget 2023 : सस्ते होंगे मोबाइल फोन समेत ये सारी चीजें, वित्त मंत्री ने घटाई कस्टम डयूटी

ये भी पढ़ें : General Budget 2023-24 Updates: युवाओं व महिलाओं को बड़ी सौगात, रेलवे के लिए अब तक का सबसे बड़ा बजट

ये भी पढ़ें : Budget 2023-24 Update: प्रति व्यक्ति इनकम दोगुनी से बढ़कर 1.97 लाख रुपए : निर्मला सीतारमण

ये भी पढ़ें : Upcoming Phones In February 2023 : फरवरी 2023 में लॉन्च होंगे ये बेस्ट स्मार्टफोन, जानिए लॉन्चिंग डेट से लेकर मुख्य फीचर

Connect With Us: Twitter Facebook

ये भी पढ़ें : Upcoming Phones In February 2023 : फरवरी 2023 में लॉन्च होंगे ये बेस्ट स्मार्टफोन, जानिए लॉन्चिंग डेट से लेकर मुख्य फीचर

Connect With Us: Twitter Facebook