Budget 2022 Market Live Updates शेयर बाजार में मजबूती निफ़्टी 250 पॉइंट की तेजी में
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली
Budget 2022 Market Live Updates : आज 1 फरवरी को बजट के दिन आज शेयर बाजार में शानदार तेजी है। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं। सेंसेक्स 800 अंक बढ़कर 58800 के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में 250 अंकों से ज्यादा तेजी है(Budget 2022 Market Live Updates) और यह बहुत समय के बाद 17550 के ऊपर आया है।
बाजार खुलते ही निवेशकों की रकम में 2.5 लाख करोड़ का उछाल
बाजार खुलते ही पहले मिनट में निवेशकों की रकम में 2.5 लाख करोड़ रुपए का उछाल आ गया। सोमवार को मार्केट कैप 264.45 लाख करोड़ रुपए था, जो आज 267 लाख करोड़ रुपए के पार है। (Budget 2022 Market Live Updates) लगभग सभी सेक्टर चहकते नजर आ रहे हैं। बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में अच्छी खरीदारी है। निफ्टी पर दोनों इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं। रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी तो मेटल इंडेक्स 1.5 फीसदी और आईटी इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत दिख रहे हैं।
ये शेयर बढ़त में
आज बढ़ने वाले प्रमुख शेयर में इंडसइंड बैंक, कउकउक बैंक, इंफोसिस, (Budget 2022 Market Live Updates) सनफार्मा और कोटक बैंक हैं। इनके अलावा ऌऊऋउ बैंक, बजाज फिनसर्व, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट,बजाज फाइनेंस भी बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, टाइटन, रइक और पावरग्रिड के स्टॉक में मामूली बढ़त है जबकि सिर्फ दो स्टॉक में डॉ. रेड्डी और में गिरावट है। सेंसेक्स के 168 शेयरों अपर सर्किट लग चुका है।