BSP worker conference: बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन में जमकर चले लाठी-डंडे

0
362

फरीदाबाद। पृथला विधानसभा क्षेत्र से पं. सुरेंद्र वशिष्ठ को बसपा द्वारा बतौर प्रत्याशी घोषित करने के बाद कार्यकर्ताओं में नाराजगी खत्म होने का नाम नहीं ले रही। रविवार को बल्लभगढ़ की अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में नाराज कार्यकर्ता अपना विरोध दर्ज कराने पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाए कि बाहरी व्यक्ति को पृथला विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है।      वहीं विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं पर सम्मेलन में बैठे कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल दिया और उन्हें लाठी-डंडे के माध्यम से धर्मशाला से बाहर कर दिया। जिससे नाराज होकर पृथला विधानसभा क्षेत्र से आए कार्यकर्ताओं ने भी धर्मशाला में हल्ला बोलकर कार्यकर्ताओं पर लाठी भांजी। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। इसी बीच मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के राष्टÑीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा पिछले दरवाजे से बाहर आ गए। इस मौके पर प्रदर्शनकारी संजय शर्मा ने कहा कि उनके क्षेत्र से लंबे समय से मेहनत कर रहे कार्यकर्ता को टिकट मिलना चाहिए था, लेकिन गुरुग्राम से आए पंडित सुरेंद्र वशिष्ठ जोकि एक माह पहले ही पार्टी में आया था और उसे उम्मीदवार बना दिया गया है। इसे पृथला विधानसभा क्षेत्र की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।