25 को जींद के उचाना कलां, 27 को फरीदाबाद के पृथला, 30 को असंध व
1 अक्तूबर को यमुनानगर में रैली करेंगी बसपा सुप्रीमो
Jind News (आज समाज) जींद: भाजपा-कांग्रेस के बाद अब हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार में अब बीएसपी-इनेलो के स्टार प्रचारकों की भी एंट्री हो चुकी है। इसी कड़ी में बसपा सुप्रीमो मायावती खुद गठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में हरियाणा में 4 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी। बसपा सुप्रीमो कल जींद के उचाना कलां, 27 को फरीदाबाद के पृथला 30 असंध व 1 अक्तूबर को यमुनानगर में बीएसपी-इनेलो के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने के लिए रैली करेंगी। गौरतलब है कि हरियाणा में काफी तदाद में दलित वोटर्स है। इसलिए खुद बसपा सुप्रीमो मायावती चुनाव प्रचार के लिए आ रही है। बीएसपी व इनेलो मिलकर हरियाणा में चुनाव लड़ रहे है।
इनेलो बसपा के साथ मिलकर ही हरियाणा की सत्ता का रास्ता तलाश रही है। इनेलो पिछले 20 साल से हरियाणा की सत्ता से बाहर है। कभी प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार चलाने वाली इनेलो का आज हरियाणा में मात्र एक ही विधायक है। इसीलिए इनेलो सुप्रीमो ने दलित वोटर्स को साधने के लिए बसपा से गठबंधन किया है।