झज्जर: बसपा ने जटिया धर्मशाला ने बनाई चुनाव की रणनीति

0
306

धीरज चाहार, झज्जर:
शहर की जटिया धर्मशाला में बहुजन समाज पार्टी ने कार्यकतार्ओं की बैठक ली। इस दौरान अजीत शहर महासचिव बहुजन समाज पार्टी पहुंचे और कार्यकतार्ओं को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि आगामी चुनाव में हाथी चुनाव चिह्न के ऊपर निकाय और पंचायत चुनाव लड़ेगी। बहुजन समाज पार्टी जॉन प्रभारी आजाद चोपड़ा ने बताया कि बूथ स्तर पर कार्यकतार्ओं को जोड़ा जा रहा है। बहुजन समाज पार्टी आगामी पंचायत निकाय चुनाव में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड जीत करवाने वाली पार्टी साबित होगी। जिला अध्यक्ष मनोज कटारिया ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी की जिला इकाई की आज झज्जर की जटिया धर्मशाला में बैठक की गई है। इस दौरान यहां पहुंचे हैं अजीत सिंह चहल महासचिव बहुजन समाज पार्टी अति विशिष्ट अतिथि संजय बौद्ध और बहुत से नेता यहां पहुंचे हैं। सभी ने हल्का स्तर पर व जिला स्तर पर नई कमेटी गठित करने का निर्णय लिया है। पार्टी कार्यकतार्ओं को आगामी दिशा निर्देश दिए हैं।