4 बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
Ambala News (आज समाज) अंबाला: जिले के कस्बे नारायणगढ़ में आहलुवालिया पार्क के पास अपनी कार में बैठे बसपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन पर करीब 4 बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें से 5 गोलियां नेता के सीने में लगी। उनके साथ उनके 2 साथी भी घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिा है। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी की हुई है। लेकिन अभी तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा है।
घटना की सूचना मिलते ही अंबाला के एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया मौके पर पहुंचे और जांच शुरू करवाई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी हैं। पुलिस इसे आपसी रंजिश मान रही है, लेकिन अन्य एंगल से भी जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत जुटाए गए हैं। अभी तक इस घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है।
हरबिलास को लगी 5 गोलियां
चश्मदीदों के मुताबिक, आहलुवालिया पार्क के पास शुक्रवार शाम करीब 7:20 बजे तीन-चार नकाबपोश बदमाश एक आई-20 कार में सवार होकर आए थे। उन्होंने हरबिलास की गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया और गाड़ी पर दोनों ओर से फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों से बचने के लिए हरबिलास और उनके साथी गाड़ी से निकलकर भागे। वे पास की दुकान की तरफ जा रहे थे, लेकिन हमलावरों ने उनका पीछा करते हुए दुकान की सीढ़ियों पर गिरा लिया और सीने में 5 गोलियां दाग दीं। वहीं, हरबिलास के साथ मौजूद दोस्त चुन्नू डांग को एक गोली लगी। जबकि, उनका तीसरा साथी गुग्गल पंडित हाथापाई में घायल हो गया।
हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए बदमाश
वारदात को करीब 3 मिनट में अंजाम देने के बाद हमलावर हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। वारदात का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो को मौका-ए-वारदात पर मौजूद लोगों ने अपने फोन से रिकॉर्ड किया। इसमें दिख रहा है कि गाड़ी पर फायरिंग होता देखकर हरबिलास ने जान बचाने के लिए नजदीक की दुकान की तरफ भागने की कोशिश की। लेकिन, यहां भी हमलावरों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और ताबड़तोड़ गोलियां चलाते रहे। यहीं पर किराना की दुकान की सीढ़ियों के पास हमलावरों ने हरबिलास पर फायर दागे।
किसी काम से नारायणगढ़ आया था हरबिलास
नारायणगढ़ थाने के एसएचओ सूरज ने बताया है कि चुन्नू डांग एक प्रॉपर्टी डीलर और फाइनेंसर है। उसका कई सालों से प्रॉपर्टी विवाद चल रहा था। बसपा नेता हरबिलास चुन्नू के दोस्त थे, इसलिए वह विवाद को निपटाने की कोशिश में लगे थे। चुन्नू पहले नारायणगढ़ में ही रहता था, लेकिन कुछ समय से उसने पंचकूला में अपना घर बना लिया है, और परिवार के साथ वहां रहता है। किसी काम से वह नारायणगढ़ आया था, और बसपा नेता उसके साथ थे।
हरबिलास ने बसपा-इनेलो के साझा उम्मीदवार के तौर लड़ा था विस चुनाव
बता दें कि बीते साल हुए विधानसभा चुनाव में हरबिलास ने बसपा-इनेलो के साझा उम्मीदवार के तौर पर नारायणगढ़ सीट से चुनाव लड़ा था। उन्हें 28 हजार से ज्यादा वोट मिले थे। वह हरियाणा में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश सचिव थे।
यह भी पढ़ें : हरियाणा में बनेंगे तीन बड़े एक्सप्रेसवे