बसपा समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी : नरेंद्र राणा 

0
157
BSP is a party that takes all sections of the society along: Narendra Rana
BSP is a party that takes all sections of the society along: Narendra Rana
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : बहुजन समाज पार्टी की नीति है कि समाज के सभी वर्गों को सम्मान मिले और सभी को साथ लेकर चला जाए। बसपा समाज के सभी वर्गोंको जोड़ने का कार्य कर रही है और बसपा में सभी वर्गों को पूरा मान सम्मान मिल रहा है। ये बातें असंध विधानसभा क्षेत्र से पूर्व बसपा प्रत्याशी नरेंद्र राणा ने ददलाना, कुताना, रजापुर, मूनक आदि गांवों में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। राणा 26 सितंबर को असंध में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय संगठन समीक्षा बैठक का न्योता देने पहुंचे थे। आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में वहां पर पहुंचे। बसपा इस बार अपने संगठन को मजबूत करके हरियाणा में सत्ता परिवर्तन करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय समीक्षा एवं कैडर शिविर में बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में विशेष रूप से केन्द्रीय प्रभारी हरियाणा, चंडीगढ़ व पंजाब रणधीर बैनिवाल, केन्द्रीय प्रभारी हरियाणा कुलदीप बालियान तथा प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा राजबीर सोरखी शिरकत करेंगे। इस अवसर पर कुलदीप राणा, सोमपाल राणा, माया राम शास्त्री, रणधीर राणा सालवन, रामफल शर्मा, मास्टर सुरेश, रामफल रोहिल्ला, संदीप राणा बाल पबाना, डॉ. बेली राम, मोहित गुप्ता, सोनू आदि सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।