BSP is a disciplined party, the general public is disturbed by the incidents of demolition – Mayawati: बसपा एक अनुशासित पार्टी,तोड़फोड की घटनाओं से आम जनता परेशान होती है -मायावती

0
200

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने बसपा के लिए कहा कि यह एक अनुशासित पार्टी है और कानून के दायरे में रहकर लोगों की मदद करती है। सुश्री मायावती ने गुरूवार को यहां जारी बयान में कहा कि बसपा पूरी तरह से एक अनुशासित पार्टी है। इसके लोगों द्वारा कानून को अपने हांथ में नहीं लेने की जो अच्छी परम्परा है वह पूरी तरह से आज भी बरकरार है। उन्होंने कहा कि तोड़फोड की घटनाओं से आमजनता को संकट झेलना पड़ता है जो गलत है। दूसरी पार्टियों व संगठनों के लिए कानून तोड़ना एक आम बात है जिससे आमजनता को अनेकों प्रकार की परेशानी नित्य दिन झेलनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के तुगलकाबाद क्षेत्र में बुधवार जो तोड़फोड़ आदि की घटनायें हुई हैं जिससे आमजनता को काफी संकट झेलना पड़ा है वह अनुचित है। इसमें बसपा का कुछ भी लेना-देना नहीं है। बसपा संविधान व कानून का हमेशा पूरा-पूरा सम्मान करती है। पाटीर् का संघर्ष कानून के दायरे में ही रहकर होता है। हमें अपने संतों, गुरुओं व महापुरुषों के सम्मान में बेकसूर लोगों को किसी भी प्रकार की तकलीफ व क्षति नहीं पहुंचानी है। उन्होंने कहा कि सोनभद्र जिले में भू-माफियाओं द्वारा आदिवासी समाज की जमीन हड़पने की कोशिश में सामूहिक नरसंहार किया। वहां भी बसपा का प्रतिनिधिमंडल सरकारी अनुमति से वहां गया और पीड़ितों की मदद की।