BSP also reached Rajasthan court against Congress: बसपा भी कांग्रेस के खिलाफ पहुंची राजस्थान कोर्ट

0
246

राजस्थान का राजनीतिक ड्रामा अब अदालतों के चक्कर काट रहा है। पहले सचिन पायलट और उनके समर्थकों ने हाईकोर्ट का रुख किया था। बाद में राजस्थान स्पीकर सीपी जोशी नेसुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। आज स्पीकर ने अपनी याचिका सुप्रीम कोर्ट से वापस ले ली। इसी सियासी घटनाक्रमें एक और कड़ी जुड़ी है। राजस्थान के छह बसपा विधायकों के कांग्रेस पार्टी में वि लय के खिलाफ भाजपा द्वारा याचिका दायर करने की मांग की गई थी। अब बसपा भी इसमें पार्टी बनना चाहती है। ऐसे में इस याचिका में पार्टी बनने के लिए बसपा ने राजस्थान हाईकोर्ट का रुख किया है। गौरतलब है कि बसपा के छह विधायकों ने पिछले साल कांग्रेस का हाथ थाम लिया था। बसपा राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार का समर्थन नहीं कर रही थी बावजूद इसके सिंतबर महीने में बसपा केसभी छह विधायकों ने स्पीकर सीपी जोशी को पत्र लिखकर बीएसपी विधायक दल को कांग्रेस में विलय को मंजूरी देने का कहा था। उसे स्वीकार भी कर लिया गया था। हालांकि इसके खिलाप्फ बसपा सुप्रीमों ने अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा था। आपको बता दें कि दस साल में यह दूसरी घटना थी, जब अशोक गहलोत ने बीएसपी के सभी विधायकों को कांग्रेस में मिला लिया था।