BSNL-MTNL Agreement : BSNL तो इन दिनों काफी चर्चा में है। हाल ही में कंपनी की तरफ से नई डील स्थापित भी की गई है। साथ ही 4जी और 5जी सर्विस का भी यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगर आप भी BSNL की नई सर्विस का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास होने वाली है। क्योंकि हम आपको एक नई डील के बारे में बताने जा रहे हैं और ये डील बहुत मायने रखती है। इसमें दोनों सरकारी कंपनियां BSNL और MTNL ने एक एग्रीमेंट किया है।
अब सवाल है कि इस एग्रीमेंट में क्या-क्या है ? किन वजहों से ये किया गया है ? साथ ही सरकार ने ऐसा क्या प्लान बनाया है जो इन दोनों कंपनियों के साथ आने का फैसला किया गया है। आज हम आपको इन सभी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही बुधवार को हुए इस एग्रीमेंट के कुछ अहम पॉइंट्स पर भी चर्चा करेंगे-
Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) और Mahanagar Telephone Nigam Limited (MTNL) ने सर्विस एग्रीमेंट पर साइन कर लिया है। ये खबर बहुत पहले से सुर्खियों में थी कि BSNL की तरफ से MTNL ऑपरेशन को ओवरटेक किया जा सकता है। MTNL बोर्ड ने अब सर्विस एग्रीमेंट को हरी झंडी दे दी है। ये एग्रीमेंट कंपनियों की तरफ से 10 साल के लिए किया गया है। फिलहाल इसे DoT की तरफ से होल्ड भी कर दिया गया है। चलिये बताते हैं कि आखिर इसे होल्ड क्यों किया गया है?
सरकार ने इस एग्रीमेंट को होल्ड कर दिया है। क्योंकि अभी सरकार की तरफ से टैक्स इंप्लीकेशन की जांच की जा रही है। सरकार ये सुनिश्चित करना चाहती है कि ये डील दोनों के बीच कितनी महंगी पड़ने वाली है। सरकार पहले ही सॉवरेन बॉन्ड ड्यू झेल रही है और अब वह कंपनी की ज्यादा लागत नहीं झेलना चाहती है। सरकार चाहती है कि दोनों ही कंपनियों ज्यादा बोझ न डालें।
MTNL की स्थिति की बात करें तो ये काफी खराब है। अभी कंपनी के ऊपर 31,994.51 करोड़ का डेब्ट है। BSNL की तरफ से MTNL के सभी ऑपरेशन की जिम्मेदारी ली गई है। BSNL का उद्देश्य रहेगा कि MTNL जल्द से जल्द बाजार में वापसी करे। कम से कम मार्केट के खर्च तो MTNL के निकाले जा सकें जो अभी काफी खराब हालत है। दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में BSNL पहले ही अपना नेटवर्क मजबूत कर रही है। इसमें 4G और 5G को शामिल किया गया है। इन रीजन को अभी MTNL की तरफ से सेवा दी जा रही है।
बात करें अगर BSNL की तो इसका 5जी ट्रायल शुरू हो चुका है। इस नेटवर्क से पहले कॉल भी हो चुकी है। इससे साफ हो गया है कि बहुत जल्द नया नेटवर्क आ सकता है। इसमें 5जी सबसे खास होने वाला है। खुद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कहा था कि BSNL का नेटवर्क आने में लेट जरूर हुआ है, लेकिन हम ये सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि ये बेहतर होना चाहिए। यानी नेटवर्क की स्थिति में सुधार पर काम किया जा रहा है।
अभी मार्केट की बात करें तो ये डील टेलीकॉम कंपनियों के लिए चिंता का विषय तो हो सकती हैं। क्योंकि अभी मार्केट पर जियो, एयरटेल और वोडाफोन जैसी कंपनियों का कब्जा है। लेकिन रिचार्ज महंगे होने के बाद हमने देखा कि कैसे लोगों को एक दम रुख बदल गया और तेजी से लोग नेटवर्क पोस्ट करवाने लगे थे।
छह साल बाद 20 जनवरी रहा सबसे ज्यादा गर्म Delhi Weather News (आज समाज), नई…
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…