BSNL Cheapest Recharge Plan: 200 रुपए से कम में बीएसएनएल का सबसे सस्ता रिचार्ज, हाथ से न जाने दें मौका

0
163
BSNL Cheapest Recharge Plan 200 रुपए से कम में बीएसएनएल का सबसे सस्ता रिचार्ज, हाथ से न जाने दें मौका
BSNL Cheapest Recharge Plan : 200 रुपए से कम में बीएसएनएल का सबसे सस्ता रिचार्ज, हाथ से न जाने दें मौका

BSNL Affordable Plans, आज समाज, नई दिल्ली: सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल)  के प्लान्स को मार्केट में काफी पसंद किया जाता है। कंपनी के पास आपको एक से बढ़कर एक प्लान्स देखने को मिल जाएंगे। ये प्लान्स प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के मुताबिक सस्ते होने के साथ ही काफी ज्यादा किफायती भी होते हैं। यदि आप बीएसएनएल के ग्राहक है और आप खुद के लिए 200 रुपये से कम कीमत में कोई बढ़िया सा प्लान खोज रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है। आज हम दो बेहद ही जबरदस्त और सस्ता प्लान लेकर आये हैं, जिसमें बंपर सुविधाएं दी जा रही हैं।

184 रुपए का प्लान

बीएसएनएल का 184 रुपए का प्लान सबसे किफायती है।  इस प्लान में कंज्यूमर्स को प्रति दिन 1GB डेटा प्रदान किया जाता है। इसके अलावा प्लान में बातचीत के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है। साथ ही 100 SMS और 28 दिन की वैधता मिलती है। बीएसएनएल के इस प्लान में 28 दिनों के लिए बीएसएनएल ट्यून्स का बेनिफिट्स भी है। रोजाना मिलने वाले डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 40 केबीपीएस हो जाती है।

186 रुपए वाला प्लान

बीएसएनएल के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा प्लान में इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए 1 जीबी प्रतिदिन दिन मिलता है। इसके अलावा 100 एसएमएस + हार्डी गेम्स सेवा + बीएसएनएल ट्यून्स की सुविधा मिलती है। डेटा लिमिट पूरी होने के बाद यूजर्स 40Kbps की स्पीड से इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे।बीएसएनएल के इस प्लान्स में 28 दिन की वैधता मिलती है।

वेबसाइट पर ढेरों प्लान्स

बीएसएनएल की वेबसाइट पर आपको हर बजट के हिसाब से ढेरों प्लान्स देखने को मिल जायेंगे, जो हाई स्पीड डेटा, फ्री कॉलिंग और फ्री रटर के साथ आते हैं। अभी भी ग्रामीण इलाकों में बीएसएनएल के नंबर का सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बीएसएनएल का पीएलए सस्ता होता है।