BSNL Cheapest Plan: बीएसएनएल दे रहा 249 रुपए में 45 दिन की वैलिडिटी, जानें फायदे

0
330
BSNL Cheapest Plan: बीएसएनएल दे रहा 249 रुपए में 45 दिन की वैलिडिटी, जानें फायदे
BSNL Cheapest Plan: बीएसएनएल दे रहा 249 रुपए में 45 दिन की वैलिडिटी, जानें फायदे

नई दिल्ली, BSNL Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (Bharat Sanchar Nigam Limited – BSNL) के प्लान्स काफी ही सस्ते और जबरदस्त बेनिफिट्स के साथ आते हैं। बीएसएनएल (bsnl best Plan) के प्लान्स इस समय मार्केट में धमाल मचाते हुए दिख रहे हैं.

बीएसएनएल कंपनी के पास कुछ ऐसे रिचार्ज प्लान्स हैं, जिन्हें यूजर्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है और इसी के साथ बीएसएनएल के कुछ प्लान्स प्राइवेट टेलीकॉम इंडस्ट्री में शुमार रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन को भी काफी टक्कर देते हुए दिख रहे हैं.

आपने देखा होगा कि अभी भी खासकर गांव के लोग सबसे ज्यादा बीएसएनएल का नंबर ही यूज़ करते हैं, ऐसे इसलिए क्योंकि, कम पैसे में उन्हें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ इंटरनेट डेटा भी मिल जाता है, तो फिर क्यों की अधिक पैसे खर्च करने हैं.

आज हम यहां बीएसएनएल यूजर्स के लिए कुछ ऐसे चुनिंदा प्लान्स खोजकर लाये हैं, जिसे आप कम कीमत में रिचार्ज कराकर ढेरों बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते हैं. 400 रुपये से भी कम कीमत में बीएसएनएल धाकड़ प्लान्स ऑफर कर रहा है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी के इन सभी प्लान्स की गिनती सस्ते प्लान्स में होती है.

BSNL का 30 दिन वाला प्लान

बीएसएनएल के इस रिचार्ज प्लान में इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए हर दिन 2 जीबी डेटा मिलता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा भी ऑफर की जा रही है. बीएसएनएल कंपनी का ये प्लान 30 दिनों तक की वैधता के साथ आता है.

इस तरह आप टोटल 60 जीबी डेटा का लाभ उठा सकते हैं. प्लान में ग्राहकों को रोजाना 100 SMS दिए जाते हैं. बीएसएनएल का ये प्लान यूजर्स के बीच काफी ही ज्यादा पॉपुलर है.

45 दिन वाला सस्ता प्लान

इस रिचार्ज प्लान में बीएसएनएल यूजर्स को कई फायदे मिल रहे हैं. 397 रुपये के रिचार्ज में 45 दिन की लंबी वैलिडिटी दी जा रही है. इसके साथ ही बीएसएनएल के प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है.

इसके साथ ही प्लान में डेली 2 जीबी डेटा भी मिलता है. प्लान में आपको प्रतिदिन 100 एसएमएस फ्री में ऑफर किये जा रहे हैं. जरुरी बात यह है कि इसमें मिलने वाले ये एक्स्ट्रा बेनिफिट्स सिर्फ 30 दिनों तक की वैलिड रहेंगे.

वैलिडिटी खत्म होने के बाद वॉयस कॉल शुल्क: लोकल कॉल 1 रुपये/मिनट STD कॉल 1.3 रुपये/मिनट वीडियो कॉल: लोकल/STD:- 2 रुपये/मिनट हो जायेगा। जबकि SMS: लोकल 80p/SMS नेशनल: 1.20 रुपये/SMS इंटरनेशनल: 6 रुपये/SMS डेटा शुल्क 25p/MB

बीएसएनएल का 249 रुपये वाला प्लान

बीएसएनएल का 249 रुपये वाला प्लान 45 दिन की वैधता के साथ आता है. प्लान में बातचीत करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. आप किसी भी नेटवर्क में फ्री कॉलिंग कर सकते हैं.

इंटरनेट डेटा की बात करें तो यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा ऑफर किया जा रहा है.इतना ही नहीं आपको आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। आप कुल 90GB डेटा का लाभ उठा सकते हैं.