BSNL के इस प्लान में रोज मिल रहा 2GB हाई स्पीड डेटा, 365 दिन की वैलिडिटी, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

0
296
BSNL 365 Caildity Plan

आज समाज डिजिटल, BSNL 365 Caildity Plan :पिछले काफी समय से आप देख रहे होंगे कि एक के बाद एक टेलीकॉम कंपनी अपने प्लान के रेट बढ़ाए जा रही है। लेकिन इसी बीच हम आपको बता रहे है BSNL के एक ऐसे प्लान के लिए जो न केवल आपके लिए बेहद किफायती है बल्कि इसमें आपको ढेर सारे फायदे भी मिल रह है।

दरअसल, BSNL का यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। हालांकि Jio, Airtel भी ऐसे प्लान लेकर आती हैं, लेकिन बीएसएनएल के प्लान बेहद सस्ती कीमत में कमाल के बेनिफिट्स लेकर आते हैं। आज हम आपको बीएसएनएल के 1 साल की वैधता वाले एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो सस्ता होने के साथ ही किफायती भी है। अन्य टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले इस प्लान में अधिक वैलिडिटी और कई तरह के लाभ मिलते हैं। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है।

BSNL 365 Caildity Plan

BSNL का ये 365 दिनों की वैधता वाला प्लान ग्राहकों के लिए गजब बेनिफिट्स लेकर आता है। इसे आप 1570 रुपये में एक्टिवेट करवा सकते हैं। इस बीएसएनएल प्लान में रोजाना आपको 2GB हाई स्पीड डेटा मिलता है। यानि कि 1 साल तक आपको रोजाना 2 जीबी फास्ट इंटरनेट पैक दिया जा रहा है। मतलब कि 1 साल तक वैलिडिटी वाला प्लान आपको रिचार्ज की टेंशन से मुक्ति देता है। अन्य टेलीकॉम कंपनियों के प्लान्स को देखें तो बीएसएनल का यह प्लान उसकी आधी कीमत में आपको मिल जाता है।

बीएसएनएल का 1570 रु वाला प्लान आपको अनलिमिटिड कॉलिंग की सुविधा देता है। यहां पर आप ये भी नोट करें कि पैक के तहत मिलने वाला डेली 2GB डेटा खत्म होने के बाद भी आपका इंटरनेट कनेक्शन बंद नहीं होगा। हालांकि, स्पीड यहां पर कम हो जाती है और इंटरनेट 40kbps की स्पीड पर चलता है। लेकिन वैधता के दौरान आपको यह प्लान पूरे 730GB डेटा का लाभ देता है।

1499 रुपये में मिलती है 366 दिनों की वैधता

BSNL अपने ग्राहकों के लिए एक प्लान 1499 रुपये में भी उपलब्ध करवाती है जो लगभग ऐसे ही बेनिफिट्स के साथ आता है। इसमें 365 दिनों की बजाए 336 दिनों की वैधता मिलती है। इसमें आपको रोजाना 100 SMS भी मिलते हैं और 24GB हाइस्पीड इंटरनेट डेटा मिलता है। ये पैक उन यूजर्स के लिए बहुत फायदेमंद हैं जो लम्बी वैलिडिटी के साथ डेटा भी अच्छा खासा चाहते हैं।

ये भी पढ़ें : Stock Market Update 3 March : अडानी के शेयरों में लगातार चौथे दिन तूफान, सेंसेक्स में आया 600 से ज्यादा अंकों का उछाल, निफ्टी भी 225 अंक ऊपर

ये भी पढ़ें : Windows 11 का इंसाइडर प्रिव्यू वर्जन लॉन्च, एडवांस्ड ऑडियो मिक्सर से खुद एडजस्ट कर सकेंगे वॉल्यूम

ये भी पढ़ें : अडानी-हिंडनबर्ग मामले की जांच के लिए बनेगी विशेषज्ञ कमेटी, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सेबी को भी 2 महीने में देनी होगी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें : Google ने बंद किए चीन, रूस और ईरान से जुड़े 7500 से अधिक यू-ट्यूब चैनल, जानिए वजह

Connect With Us: Twitter Facebook
bsnl,bsnl 365 days plan,bsnl 365 vaildity plan,bsnl rs 1570 plan,bsnl rs 1570 plan details,बीएसएनएल का 365 दिनों वाला प्लान,बीएसएनएल 365 रीचार्ज प्लान,बीएसएनएल का 1570 रुपये का प्लान