गगन बावा, गुरदासपुर:
बीएसएफ आर्टिलरी रेजिमेंट के 50 वर्ष पूरे होने के संबंध में बारामूला (श्रीनगर) से कमांडर संदीप कुमार के नेतृत्व में बीएसएफ की ओर से साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। इसका धारीवाल पहुंचने पर वायस आफ धारीवाल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रिटायर एसपी चरण सिंह चाहल, सचिव मुखवंत सिंह नागी, बलविंदर सिंह मल्ही, प्रेस सचिव इंदरजीत ने गर्मजोशी से स्वागत किया। अधिकारियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए कमांडर संदीप कुमार ने कहा कि इस साइकिल यात्रा का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार की योजनाओं जैसे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ , स्वच्छ भारत अभियान, वन इंडिया बेस्ट इंडिया, मेक इन इंडिया आदि योजनाओं से आम जनता को जोड़ना है। युवाओं को सेना में भर्ती के लिए प्रेरित करने के लिए जानकारी प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि यह साइकिल यात्रा विभिन्न पड़ावों से होते हुए फरीदकोट हैंड क्वार्टर तक पहुंचेगी और 15 अगस्त को बाघा बार्डर पर समाप्त होगी। साइकिल यात्रा के दौरान युवाओं को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए डा. इकांग्शा बहुगुणा भी मौजूद रहीं। इस मौके पर कांस्टेबल कुर्बान अंसारी, हनुमान राज, सुरेश कुमार, उमाकांत पात्रा, सुभाष कुंड, अजीत सिंह, संदीप सिंह, संदीप कुमार, रिंकू तालबाजार और शंभू लाल मौजूद थे।