आज समाज डिजिटल, अमृतसर (BSF Shot Down Drone) : बीएसएफ ने एक बार फिर से पाकिस्तान से आए ड्रोन को मार गिराया है। गत रात्रि सीमा के पास गांव राजाताल में ड्रोन की मौजूदगी पर बीएसएफ ने फायरिंग की। बीएसएफ की फायरिंग के बाद ड्रोन की आवाज आना बंद हो गया। इसके बाद बीएसएफ जवानों ने पुलिस के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया तो खेतों से ड्रोन मिला। हालांकि ड्रोन के साथ किसी संदिग्ध सामान मिलने की सूचना नहीं है।

बता दें कि धुंध के गहराते ही सीमा पार से ड्रोन की घुसपैठ ज्यादा बढ़ गई है। हालांकि सीमा पर तैनात बीएसएफ जवान लगातार इस तरह की घुसपैठ को नाकाम कर रहे हैं लेकिन फिर भी सीमा पार से ऐसी कार्रवाई लगातार जारी है। बीएसएफ अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले तीस दिन में यह 6वां मौका था जब पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में ड्रोन ने घुसपैठ की।

नशा व हथियार तस्करी का माध्यम बना ड्रोन (BSF Shot Down Drone)

पिछले कुछ वर्षों से तस्करों के लिए ड्रोन तस्करी करने का आसान व सुरक्षित माध्यम बन गया है। पाकिस्तान में सीमा के नजदीक से तस्कर ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में हथियार और नशे की खेप भेजते हैं। जिसे भारतीय सीमा में मौजूद तस्कर उठा लेते हैं और बाद में अलग-अलग जगह इनकी सप्लाई कर दी जाती है।

तस्करों के साथ पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों की मिलीभगत के चलते वे ये कार्य आसानी से कर देते हैं। गत दिवस भी अमृतसर रूरल पुलिस ने नशा तस्कर से 70 करोड़ रुपए की हेरोइन और एक अत्याधुनिक ड्रोन बरामद किया था।

ये भी पढ़ें : ‘वीर बाल दिवस’  कार्यक्रम में शिरकत करेंगे पीएम मोदी, 3000 बच्चों के मार्च पास्ट को दिखाएंगे हरी झंडी

ये भी पढ़ें : चीन में कोरोना वायरस की तबाही के बीच भारत में आए इतने केस

ये भी पढ़ें : रूसी राष्ट्रपति पुतिन जल्द युद्ध खत्म करना चाहते हैं… जानिए पत्रकारों के सवाल में क्या दिए जवा

ये भी पढ़ें : अप्रवासियों की संख्या को दोगुना करने के लिए फिनलैंड ने बनाई ये योजना

Connect With Us: Twitter Facebook