लुधियाना/ममदोट। सीमा सुरक्षा बल ने भारत-पाकिस्तान सीमा के साथ लगते ममदोट इलाके से 5 किलो हेरोइन बरामद की है। हेरोइन की खेप को बीएसएफ ने एनसीबी के हवाले कर दिया है। बहरहाल मामले की जांच जा रही है। बीएसएफ के सूत्रों के मुताबिक रविवार रात 29 बटालियन के जवान चेक पोस्ट मस्ता गट्टी में गश्त कर रहे थे कि अचानक कुछ संदिग्ध गतिविधि महसूस की। जिसके बाद जवानों ने सीमा पर लगी कंटीली तार के पास आवाजाही पर ध्यान दिया और पाकिस्तानी तस्करों की ओर से किसी भी हरकत को नाकाम करने के लिए उन्होंने तस्करों को ललकारा। लेकिन वे घने कोहरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। बीएसएफ के जवानों ने घटना की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों के देने के बाद सुबह मौके पर सर्च अभियान चलाया, तो वहां बीपी नंबर 202/5 क्षेत्र से पाकिस्तानी तस्करों की ओर से फेंके गए हेरोइन के 10 पैकेट बरामद किए, जिन्हें बाद में एनसीबी की टीम के हवाले कर दिया गया। यह हरकत पाकिस्तानी तस्करों की ओर से की गई थी और इसे भारत के तस्करों को पहुंचाया जाना था। मामले की जांच जारी है।