तरनतारन के गांव कलश के एक खेत में छुपा रखी थी हेरोइन
Punjab Crime News (आज समाज), तरनतारन : प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के संकल्प को लेकर जहां प्रदेश पुलिस पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही है वहीं सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान भी कंधे से कंधा मिलाकर प्रदेश पुलिस को सहयोग कर रहे हैं। बीते दो दिन में जहां अमृतसर पुलिस ने दो नशा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए साढ़े 9 किलो हेरोइन बरामद करने के साथ ही लाखों रुपए की ड्रग मनी बरामद की है वहीं बीएसएफ की टीम ने भी सीमा पार से भारत भेजी जा रही नशे की बड़ी खेप जब्त की है। इस संबंधी जानकारी देते हुए बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि तारन तारन जिले बॉर्डर एरिया पर 13 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की है। यह प्रदेश में हुई सबसे बड़ी नशे की बरामदगी में से एक मानी जा रही है।
बोतलों में डालकर कंक्रीट पाइप में छुपा रखी थी हेरोइन
बीएसएफ के मुताबिक उन्हें सीमावर्ती इलाके में एक कंक्रीट पाइप में नशे की खेप होने की सूचना मिली थी। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने सर्च आपरेशन चलाते हुए तरनतारन से गांव कलश के पास एक खेत से छह प्लास्टिक की बोतलों में भरी 13.160 किलो ग्राम हेरोइन बरामद की। प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ की खुफिया शाखा से मिली सटीक जानकारी और जवानों की त्वरित कार्रवाई ने इस बड़ी खेप को बरामद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हेरोइन की यह खेप सीमा पार से तस्करी कर भारत लाई गई थी। इससे पहले कि इसे नशा तस्कर के हाथ यह नशे की बड़ी खेप लगती, बीएसएफ ने इसे अपने कब्जे में ले लिया है।
अमृतसर में पकड़े नशा तस्करों के तार भी पाकिस्तान से जुड़े
पाकिस्तान में बैठे नशा तस्करों की तरफ से हेरोइन भेजने का यह कोई पहला मामला नहीं है। पहले भी सैकड़ों ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। दरअसल नशा तस्कर पाकिस्तानी सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की सहायता से भारत में नशे की तस्करी को अंजाम देते हैं। अमृतसर पुलिस द्वारा पिछले दो दिन में हेरोइन सहित पकड़े गए नशा तस्करों के तार भी पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं। डीजीपी गौरव यादव ने यह जानकारी साझा करते हुए गुुुरुवार को बताया था कि नशा तस्कर सीधे तौर पर पाकिस्तान में बैठे नशा तस्करों के संपर्क में थे।
यह भी पढ़ें : Punjab News : लोगों को गुमराह कर रहे कांग्रेस नेता : मान