Punjab News (आज समाज), तरनतारन : पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में हथियार और ड्रग तस्करी के प्रयास लगातार जारी हैं। हर दूसरे-तीसरे दिन पाकिस्तान की सीमा में बैठे तस्कर पाकिस्तानी रेंजर्स की सहायता से यह प्रयास करते हैं। दूसरी तरफ भारतीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान पूरी मुस्तैदी से पाकिस्तानी रेंजर्स और तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं।
पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिये हथियार तस्करी का एक मामला तरनतारन सीमा पर गत दिवस भी देखने को मिला। एक बार फिर से पाकिस्तान की तरफ से भेजे गए हथियारों को बीएसएफ ने पकड़ा है। इसके बाद सर्च आॅपरेशन भी चलाया गया। तरनतारन में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास थाना खालड़ा और बीएसएफ द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान के दौरान बुधवार रात ड्रोन की मदद से भारत पहुंचा असला बरामद किया गया। इस संबंध में थाना खालड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी भिखीविंड प्रीत इंदर सिंह ने बताया कि भारत-पाकिस्तान सीमा के पास शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, जिसके चलते गत रात खालड़ा पुलिस स्टेशन और बीएसएफ द्वारा संयुक्त सर्च आॅपरेशन चलाया जा रहा था। इस दौरान टीम ने 4 पिस्टल (7.62), 50 राउंड बरामद किए हैं। बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान की सीमा में बैठे आपराधिक तत्व भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं लेकिन बीएसएफ ऐसी किसी भी गतिविधि को नाकाम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।