Ferozepur News (आज समाज), फिरोजपुर : पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में नशा तस्करी की कोशिश एक बार फिर से नाकाम की गई। इस बार तस्करी की कोशिश फिरोजपुर बॉर्डर की तरफ से की गई थी। जिसे बीएसएफ के मुस्तैद जवानों ने नाकाम कर दिया। जानकारी देते हुए बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि सीमावर्ती गांव माछीवाड़ा ब्लॉक ममदोट में हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया है।
उक्त पैकेट में 500 ग्राम हेरोइन पाई गई है। यह पैकेट पाकिस्तान की तरफ से आया ड्रोन शनिवार रात को भारतीय सीमा में फेंककर गया था। रविवार सुबह बीएसएफ के जवानों ने सीमा पर सर्च अभियान चलाया। इस दौरान उक्त पैकेट को बरामद किया है। पैकेट पीली टेप से लिपटा था और लाल रंग की चमकीली टेप लगाई हुई थी ताकि ड्रोन से आसमान से फेंका गया पैकेट बरामद करने वाले व्यक्ति को इसके बारे में आसानी से पता चल सके।
पाकिस्तान की तरफ से अक्सर होती है तस्करी की कोशिश
ज्ञात रहे कि पंजाब की लंबी सीमा पाकिस्तान के साथ लगती है। पाकिस्तानी सीमा रेखा में बैठे नशा तस्कर वहां की सुरक्षा एजेंसियों की सहायता से भारत में लगातार नशा व हथियार तस्करी के प्रयास में रहते हैं। इस प्रयास में जहां उनकी सहायता पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियां करती हैं वहीं भारतीय सीमा में बैठे उनके सहयोगी तस्कर उनके प्रयासों को सफल बनाने की कोशिश करते हैं लेकिन बीएसएफ के मुस्तैद जवान अक्सर उनकी कोशिशों को नाकाम कर देते हैं।