Punjab Crime News : बीएसएफ ने ड्रोन और हेरोइन की बरामद

0
109
Punjab Crime News : बीएसएफ ने ड्रोन और हेरोइन की बरामद

अमृतसर और तरनतारन बॉर्डर एरिया में सीमा सुरक्षा बलों को मिली कामयाबी

Punjab Crime News (आज समाज), अमृतसर/तरनतारन : पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के माध्यम से नशीले पदार्थों व हथियारों की तस्करी की कोशिशें लगातार जारी हैं। ठंड और धुंध के चलते उनकी इस तरह की कोशिशों में ज्यादा तेजी आ गई है। पाकिस्तान में बैठे नशा तस्कर भारतीय तस्करी के संपर्क से धुंध का फायदा उठाते हुए नशीले पदार्थों की खेप भारतीय सीमा में गिराने का प्रयास लगातार कर रहे हैं।

उनके इस प्रयास को सीमा रेखा पर मुस्तैद भारतीय सुरक्षा बल लगातार नाकाम कर रहे हैं। नशा तस्करों के ऐसे ही दो प्रयासों को विफल करते हुए सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने गत दिवस अमृतसर और तरनतारन में दो अलग-अलग अभियानों में बीएसएफ के जवानों ने एक ड्रोन और 540 ग्राम हेरोइन की खेप बरामद की है।

पांच किलो हेरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार

प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तरनतारन पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस ने एक ऐसे नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में उसकी आपूर्ति करता था। तरनतारन पुलिस ने 5 किलो हेरोइन समेत गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है।

यह जानकारी आज यहां पंजाब पुलिस के डायरेक्टर जनरल (डीजीपी) गौरव यादव ने दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रश्पाल सिंह के रूप में हुई है, जो तरनतारन के गांव भाई लद्धू का निवासी है। हेरोइन बरामद करने के अलावा, पुलिस टीमों ने उसका मोटरसाइकिल भी जब्त कर लिया है।

पाकिस्तानी तस्करों से सीधे संपर्क में था आरोपी

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि उक्त आरोपी पाकिस्तान आधारित तस्करों के सीधे संपर्क में था और सरहद पार से मादक पदार्थों की खेप प्राप्त कर रहा था। उन्होंने आगे कहा कि जांच में पता चला है कि पाकिस्तान आधारित तस्कर सरहद पार से मादक पदार्थों की तस्करी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे थे।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather : दिल्ली में संभल कर चलाएं वाहन, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution Update : बारिश से सुधरी हवा की सेहत, ग्रैप चार की पाबंदियां हटी