BSF protests against not included in Republic Day parade: बीएसएफ ने गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल न करने पर जताया विरोध

0
259

नई दिल्ली। बीएसएफ देश की सीमा की रखवालाी करने में सबसे आगे रहती है। लेकिन इस साल 26 जनवरी की गणतंत्र दिवस की परेड में बीएसएफ के जवानों को शामिल नहीं किया जाएगा। बीएसएफ इसका विरोध कर रही है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ ने इस मुद्दे को गृह मंत्रालय के सामने उठाया है और उसे इस पर फिर से विचार करने के लिए कहा है।  केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा इसी महीने जारी आधिकारिक आदेश के मुताबिक अगले साल 26 जनवरी की परेड में सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और दिल्ली पुलिस के परेड व बैंड की टुकड़ियां ही हिस्सा लेंगी। बता दें कि गृह मंत्रालय ने सिर्फ बीएसएफ के ऊंटों की टुकड़ी और ऊंटों वाली बैंड टीम को ही परेड में शामिल होने की अनुमति दी है।