Firojpur News : बीएसएफ ने मार गिराया संदिग्ध घुसपैठिया

0
86
बीएसएफ ने मार गिराया संदिग्ध घुसपैठिया
बीएसएफ ने मार गिराया संदिग्ध घुसपैठिया

Firojpur News (आज समाज), फिरोजपुर : पाकिस्तान की तरफ से बॉर्डर पर हमेशा ही संदिग्ध गतिविधियां देखी जाती हैं। सीमा पार से ड्रोन या फिर मानव की तरफ से तस्करी की गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश होती रहती है। दूसरी तरफ भारतीय सीमा पर मौजूद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान इन संदिग्ध गतिविधियों को नाकाम करने के लिए मुस्तैद रहते हैं।

सीमा पार से ऐसी ही एक संदिग्ध गतिविधि को बीएसएफ के जवानों ने उस समय नाकाम कर दिया जब एक युवक सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था। बीएसएफ ने उक्त संदिग्ध घुसपैठिए को रुकने के लिए चेतावनी दी लेकिन जब उसने चेतावनी को नजरअंदाज किया तो बीएसएफ जवानों ने गोली चलाई जिसमें वह मारा गया।

अंधेरे का फायदा उठा रहा था संदिग्ध

घटना के बारे में जानकारी देते हुए बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि यह मामला सोमवार-मंगलवार रात को करीब 12 बजे के आसपास का है। फाजिल्का/फिरोजपुर बॉर्डर पर बीएसएफ ने यह कार्रवाई की है। बीओपी सादकी के पास  पाकिस्तानी घुसपैठिए ने भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की थी। ड्यूटी पर तैनात संतरी ने उसे ललकारा। लेकिन पाक नागरिक आक्रामक मुद्रा में आगे बढ़ता रहा।

ललकारे जाने पर वह फिर से भारतीय सीमा की ओर बढ़ने लगा। इसके जवाब में संतरी ने बदमाश पर गोली चला दी। उसे तीन गोलियां लगीं और उसकी मौत हो गई। बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि मारे गए युवक के पास से किसी तरह का कोई हथियार या फिर नशीली वस्तु बरामद नहीं हुई है। उसके पास पाकिस्तान निर्मित कुछ सिगरेट और अन्य साामान था। युवक के बारे में जानकारी पाकिस्तान रेंजर्स को भेज दी गई है।