आज समाज डिजिटल, तरनतारन (रमन):

भारत पाक सीमा को पार कर गत रात पाकिस्तानी 2 ड्रोन भारतीय क्षेत्र में घुस आए जिनको गिराने के लिए सरहद पर तैनात बीएसएफ की ओर से 70 राउंड फायर करते हुए 3 इलू बम भी दागे गए।

फायरिंग करते हुए इलू बम भी दागे

जिले के अंतर्गत आने वाले भारत पाक सीमा के सेक्टर अमरकोट की बी.ओ.पी वा द्वारा गत देर रात पाकिस्तानी ड्रोन जो पिलर नंबर 139 द्वारा भारतीय क्षेत्र में घुस आया जिसकी आवाज सुनते ही सरहद पर तैनात बीएसएफ की 103 बटालियन द्वारा फायरिंग भी की गई। कुछ समय बाद ये ड्रोन वापिस पाकिस्तान चला गया। इसी तरह जिले के अधीन आती बीओपी मंगली के पिलर नंबर 142/2 द्वारा भारतीय क्षेत्र में घुस आया। इसकी आवाज सुनते ही सरहद पर तैनात बीएसएफ की 103 बटालियन के जवानों द्वारा फायरिंग करते हुए इलू बम भी दागे गए।

पाकिस्तान लौट गए ड्रोन

इसके कुछ समय बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान चला गया।दोनों ड्रोनों को गिराने के लिए बीएसएफ द्वारा करीब 70 राउंड फायरिंग करते हुए 3 ईलू बम दागे गए हैं जिसके बाद शनिवार सुबह बीएसएफ समेत थाना खालड़ा व वल्टोहा की पुलिस द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया जिसमें कुछ भी वस्तु बरामद न होने की सूचना सूत्रों द्वारा प्राप्त हुई है।

ये भी पढ़ें : पोषण माह के दौरान पानीपत के ददलाना में निकाली गई जागरूकता रैली

ये भी पढ़ें : प्रोफेसर दलजीत कुमार को राज्य स्तरीय हरियाणा भीम रत्न अवार्ड से नवाजा गया

ये भी पढ़ें : स्काउट्स के छात्रों व इन्चार्ज को किया सम्मानित

ये भी पढ़ें : श्री सनातन धर्म रामलीला कमेटी की ओर से दशहरा उत्सव मनाने के लिए बंगा में श्री हनुमान ध्वजा स्थापित की

ये भी पढ़ें : किसानों के लिए पंजाब सरकार के इस प्रस्ताव को केंद्र ने ठुकराया

 Connect With Us: Twitter Facebook