Aaj Samaj (आज समाज), BSF DG Nitin Agarwal, नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने खुलासा किया है कि भारत-पाक सीमा पर अब तक की सबसे बड़ी ड्रोन घुसपैठ का मामला सामने आया है और इस तरह की हरकतों को अंजाम तक पहुंचने में पाक रेंजर के सीनियर अधिकारी खुद संलिप्त हैं। बीएसएफ के डीजी नितिन अग्रवाल ने बताया कि पाकिस्तान के सैन्य अधिकारी चीन में बने ड्रोन की भारत में घुसपैठ करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ बहुत ज्यादा सतर्क है और इस तरह की साजिश को नाकाम करने में अक्सर बल कामयाब रहता है। नितिन अग्रवाल ने कहा कि सीमा पार से बहुत ज्यादा ड्रोन भारत की तरफ भेजे जा रहे हैं।

  • सीमा पर अब तक की सबसे बड़ी ड्रोन घुसपैठ : बीएसएफ

पाकिस्तान के लिए यह ड्रोन घुसपैठ एक बिजनेस की तरह

पाकिस्तान के लिए यह ड्रोन घुसपैठ सीमा पार से एक बिजनेस की तरह है। पाकिस्तान के अधिकारियों को इस बात का पता रहता है कि ये सभी ड्रोन कामयाब नहीं होंगे। बीएसएफ अधिकारी ने कहा कि कुछ ड्रोन अगर गिराए जाते हैं तो भी उन्हें (पाकिस्तान) कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा, घुसपैठ में बहुत ज्यादा तादाद में ड्रोन भेजने के पीछे भी यह तथ्य काम कर रहा है कि यदि कुछ गिरा दिए जाएं या विफल हो जाएं तो भी कोई असर नहीं पड़ेगा।

चीन में बने और बहुत कम कीमत वाले ड्रोन

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में घुसपैठ करवाए जा रहे ड्रोन घटिया क्वालिटी के, चीन में बने और बहुत कम कीमत वाले होते हैं। नितिन अग्रवाल ने बताया कि ड्रोन की बरामदगी के बाद उसे हम जांच एजेंसी को सौंप देते हैं। बीएसएफ के डीजी के अनुसार अनुमान यही है कि ड्रोन सीमा पार से भेजना एक बिजनेस मॉडल है और इसे सीमा पार से कंट्रोल किया जा रहा था।

फिरोजपुर में सीमा पर बुधवार रात को उड़ता गुब्बारा बरामद

पंजाब के फिरोजपुर में इसी सप्ताह बुधवार रात करीब पौने बारह बजे पाकिस्तान से उड़ता हुआ गुब्बारा भारतीय सीमा में प्रवेश हुआ। सीमा पर तैनात जवानों को जब ड्रोन की आवाज सुनाई दी तो उनके द्वारा 4 राउंड फायरिंग और 3 इलू बम चलाए गए, जिसके बाद आवाज आनी बंद हो गई। बीएसएफ द्वारा उस क्षेत्र में अन्य फोर्स लगाई गई और सर्च अभियान शुरू किया गया। पता चला है कि यह क्षेत्र पाकिस्तान की बीओपी शेरे जवान से 1500 मीटर की दूरी पर है। अधिकारियों ने पोली गुब्बारे को जब चैक किया तो उस पर वहां की कंपनी का नाम लिखा था। अधिकारियों का अनुमान है कि पाक की सरहद के पास किसी ने गुब्बारा उड़ाया होगा, जोकि सीमा पार कर भारत में आ गया।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook