BSF caught two kilos of heroin: बीएसएफ ने दो किलो हेरोइन पकड़ी

0
333

अमृतसर। बीएसएफ ने फिरोजपुर सेक्टर में पड़ती पोस्ट डल के निकट से सीमा पार से लाई जा रही दो किलो हेरोइन पकड़ने में सफलता हासल की है। पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत दो करोड़ बताई जा रही है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया अमरकोट बटालियन के कमांडेंट तेजपाल डाबर के नेतृत्व में बीएसएफ की टीम पोस्ट डल के निकट मार्च कर रही थी कि उन्हें कुछ आहट सुनाई दी। जवानों ने चेतावनी देते ललकारा तो दूसरी ओर से फायरिंग शुरू हो गई। जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। तस्कर अंधेरे व खड़ी धान की फसल का फायदा उठाते भाग निकले। सर्च करने पर घटनास्थल से हेरोइन के दो पैक्ट मिले जिनमें लगभग एक एक किलो हेरोइन थी। गौरतलब है गत दिनों सीमावर्ती क्षेत्र खेमकरण सेक्टर में पाक से आए ड्रोन के बाद बीएसएफ के महानिदेशक विवेक कुमार जौहरी ने भी सीमा का दौरा करके जवानों को अलर्ट रहने के आदेश दिए थे। बीएसएफ ने चौकसी बढ़ाई हुई है जिस कारण सीमा पार से तस्करों की प्रत्येक साजिश नाकाम हो रही है। गत 27 सितंबर को भी दो पैक्ट जिनमे लगभग एक किलो 980 ग्राम हेरोइन थी को पकड़ने में सफलता हासल की थी